scriptचौथा टेस्ट: बड़े रिकॉर्डों की दहलीज पर है कप्तान कोहली, एक साथ तोड़ेंगे कई दिग्गजों का कीर्तिमान | Patrika News

चौथा टेस्ट: बड़े रिकॉर्डों की दहलीज पर है कप्तान कोहली, एक साथ तोड़ेंगे कई दिग्गजों का कीर्तिमान

Published: Aug 25, 2018 02:40:10 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

विराट कोहली ने 69 टेस्ट में 5994 रन, 211 ODI मैचों में 9779 रन और 62 T20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं।

नई दिल्ली। विराट कोहली ने इस इंग्लैंड दौरे पर यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी चुनौती से घबराने वाले नहीं हैं। पहले बल्ले से सभी आलोचकों को शांत करने वाले विराट कोहली ने तीसरा टेस्ट मुकाबला जीत कर यह साबित कर दिया वह दबाव में भी सयम नहीं खोते हैं। विराट शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और इसी के चलते वह मैच दर मैच नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। साउथहैम्पटन में होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में अगर विराट 125 और रन बना लेते हैं तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही विराट कई रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। तीसरा टेस्ट 203 रनों से जीतने के बाद भी भारत सीरीज में 2-1 से पीछे है। टीम को विराट से एक बार फिर खास प्रदर्शन कि उम्मीद होगी।


18 हजार बनाने वाले चौथे भारतीय होंगे-
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 18 हजार रनों का आकड़ा छुआ है। विराट T20, ODI और टेस्ट मिलाकर इस बड़े मुकाम से केवल 125 रन पीछे हैं ऐसे में वह चौथे टेस्ट मुकाबले में यह मुकाम हासिल कर सकते हैं। विराट अभी 342 मैचों में 17875 रनों पर हैं। उन्होंने 69 टेस्ट में 5994 रन, 211 ODI मैचों में 9779 रन और 62 T20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं।


तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड-
यदि कप्तान कोहली साउथहैम्पटन में ये कारनामा करने में सफल रहते है तो वो भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते है। बताते चले कि सचिन तेंदुलकर ने अपना 6000 टेस्ट रन 120 पारियों में पूरा किया था। जबकि कप्तान कोहली रनों के इस आंकड़ें को अपनी 119वीं पारी में पूरा कर सकते है। यदि भारत की ओर से सबसे तेज 6000 रन पूरा करने की बात हो तो यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है। सुनील गावस्कर ने अपनी 117वीं पारी में ही 6000 टेस्ट रन पूरा कर लिया था।


पुरे करेंगे 6000 टेस्ट रन-
कप्तान कोहली के खाते में अभी 69 टेस्ट मैचों में 5994 रन दर्ज है। वो साउथहैम्पटन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के दौरान छह और रन बनाते टेस्ट क्रिकेट में अपना 6000 रन पूरा कर लेंगे। बताते चले कि इस सीरीज में कप्तान कोहली के बल्ले से अबतक 440 रन निकल चुके है। जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी है। उनकी ये पारियां उनके मौजूदा फॉर्म की गवाह है। यदि उनका बल्ला इसी तरीके से अगले मैच में बोलता रहा, तो निश्चित तौर पर वो अगले मैच में इस रिकॉर्ड को बना सकते है।

 

 

विराट का सीरीज में प्रदर्शन-
विराट कोहली ने इस सीरीज में अभी तक दो शतक लगाए हैं और 1 अर्धशतक। 3 मैचों की 6 इनिंग्स में विराट ने 73.33 की औसत से कुल 440 रन बनाए हैं। पहले टेस्ट में कोहली ने दोनों इनिंग्स मिलाकर 200 रन बनाए थे इसके बाद वह दूसरे टेस्ट मुकाबले में फीके साबित हुए थे लेकिन उन्होंने तीसरे टेस्ट में भी पहले मैच की ही तरह दोनों इनिंग्स मिलाकर 200 रन बनाए थे। अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विराट 937 रेटिंग अंक के साथ नंबर 1 टेस्ट बैट्समेन हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो