script

पाकिस्तान फिर पिटा, भारत ने 89 रनों से रौंदा, इस ‘विराट’ जीत को अमित शाह ने बताया एक और ‘स्ट्राइक’

locationनई दिल्लीPublished: Jun 17, 2019 11:57:45 am

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने लगाया शतक
वी शंकर, कुलदीप और हार्दिक ने लिए दो-दो विकेट

india won
मैनचेस्टर। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बीच रविवार को खेले जा रहे ग्रुप चरण के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से रौंद कर विश्व कप में अपनी तीसरी जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखा। भारत इस विश्व कप में भी अभी तक अपराजेय है। वहीँ, विश्व कप मुकाबलों में पाकिस्तान पर भारत की यह लगातार सातवीं जीत है. विश्व कप में भारत की ‘विराट’ जीत को गृह मंत्री अमित शाह ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ बताया है।
रविवार को टॉस हार कर को पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (140) के शतक और केएल राहुल (57) तथा विराट कोहली (77) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट के नुकसान पर 336 रन पर अपनी पारी समाप्त की। इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य मिला है। इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से कुछ हद तक सिर्फ फखर जमान (62) और बाबर आजम (48) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सकें। आखिरी में इमाद वसीम ने जरूर नाबाद 46 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्होंने महज औपचारिकता ही निभाई। जब वह बल्लेबाजी करने आए तब तक भारत की जीत पक्की हो चुकी थी।
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भुवनेश्वर की अनुपस्थिति नहीं खली, भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

आज सारे भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के शुरू में ही जब हैमस्ट्रिंग के कारण भुवनेश्वर कुमार मैच से बाहर हो गए तो भारत की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन उनका ओवर पूरा करने आए विजय शंकर ने पहली ही गेंद पर इमाम उल हक का विकेट लेकर विश्व कप में स्वप्निल डेब्यू किया। वह पहले भारतीय बनें, जिन्होंने विश्व कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया हो। उन्होंने 5.2 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट लिए। हालांकि बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।
दूसरी तरफ पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात की जाए तो मोहम्मद आमिर को छोड़कर किसी ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि हसन अली और वहाब रियाज ने 10 ओवरों में क्रमश: 84 तथा 71 रन देकर एक-एक विकेट लिए। अन्य किसी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली।

बारिश ने दो बार डाली बाधा

मैच में दो बार बारिश ने बाधा डाली। पहली बार बारिश भारतीय पारी के दौरान आई। भारतीय पारी का जब 46वां ओवर चल रहा था तब बारिश आने की वजह से कुछ देर मैच रुका रहा। क्रिकेट प्रेमी आशंकित हो गए कि कहीं मैच ही नहीं शुरू हो। लेकिन मैच शुरू हुआ और ओवरों में कोई कटौती भी नहीं हुई तो भारतीय प्रशंसकों ने राहत की सांस ली।
इसके बाद दूसरी बार बारिश ने पाकिस्तान की पारी के दौरान बाधा डाली। उस वक्त पाकिस्तानी पारी के 35 ओवर हुए थे। इसके बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो ओवरों में कटौती कर मैच 40 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान के लिए मैच में करने के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं था।

पाकिस्तान की पारी

– पाकिस्तान ने 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। इस तरह डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से वह 89 रनों से हार गई।

– मैच में महज औपचारिकता रह गई है।

– मैच शुरू। पाकिस्तान को मिला 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य।

– बारिश रुकी। कुछ देर में शुरू होगा मैच।

– फिर आई बारिश। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा मुकाबला रुका। लेकिन भारत के लिए चिंता की बात नहीं है। अगर मैच यहीं रुका तो डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से भारत 86 रनों से मैच जीत जाएगा।

– विजय शंकर ने दिया पाकिस्तान को छठा झटका। कप्तान सरफराज अहमद आउट। टीम का स्कोर 35 ओवर छह विकेट के नुकसान पर 166 रन।

– ड्रिंक्स ब्रेक। पाकिस्तान ने 32 ओवर में पांच विकेट खोकर 154 रन।

– कुलदीप के बाद हार्दिक पांड्या ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाला। पाकिस्तान का स्कोर 27 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन।

– बल्लेबाजी करने कप्तान सरफराज मैदान पर उतरे। पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन।

– कुलदीप को मिली एक और कामयाबी। उन्होंने फखर जमान को 62 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेजा। फखर ने 57 गेंद की पारी में तीन चौके और एक सिक्स लगाया।

– बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफीज।

– कुलदीप ने भारत को दिलाई बड़ी कामयाबी। बाबर आजम को 48 के स्कोर पर किया बोल्ड। 71 गेंद की अपनी पारी में बाबर ने लगाए सात चौके और एक सिक्स।

– पाकिस्तानी पारी के सौ रन पूरे। पाकिस्तान का स्कोर 22 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 103 रन। फखर- 56, बाबर- 38 रन पर।

– 21वें ओवर की पहली गेंद पर फखर जमान ने छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक। पाकिस्तान का स्कोर 21 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 95 रन।

– 20वें ओवर की पहली गेंद पर बाल-बाल बचे फखर जमान। कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी ने कर ही दिया था स्टम्प। पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 87 रन।

– भारत को बड़ा झटका। हैमस्ट्रिंग के कारण भुवनेश्वर कुमार इस मैच से हुए बाहर।

– बाबर आजम और फखर जमान जमे। पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन। फखर- 28, बाबर- 27 रन।

– पाकिस्तानी पारी के पचास रन पूरे। 13 ओवर में एक विकेट पर बनाए 51 रन। फखर- 19, बाबर- 24 रन।

– बाबर आजम और फखर जमान पारी संभालने में जुटे। पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 38 रन।

– बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर बनाए 29 रन। जमान- 15, बाबर- 10 रन।

– इमाम के आउट होने के बाद बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए आए।

– भारत के हो सकती है परेशानी। भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग के कारण मैदान से बाहर गए। उनका ओवर पूरा करने आए विजय शंकर ने विश्व कप में अपनी डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को पैवेलियन भेजा।

– पाकिस्तान की धीमी शुरुआत। दो ओवर में छह रन।

– पाकिस्तान की पारी शुरू, बल्लेबाजी के लिए इमाम और जमान मैदान पर आए।

– भारत के हो सकती है परेशानी। भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग के कारण मैदान से बाहर गए। उनका ओवर पूरा करने आए विजय शंकर ने विश्व कप में अपनी डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को पैवेलियन भेजा।

– पाकिस्तान की पारी शुरू, बल्लेबाजी के लिए इमाम और जमान मैदान पर आए।

भारत की पारी

– पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि हसन अली और वहाब रियाज ने 10 ओवरों में क्रमश: 84 तथा 71 रन देकर एक-एक विकेट लिए। अन्य किसी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली।

– विराट कोहली के आउट होने के बाद विजय शंकर और केदार जाधव ने भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 336 रनों तक पहुंचाया और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य रखा।

– मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली का विकेट चटकाया। कोहली ने 65 गेंद पर 77 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए। 48 ओवर में भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 315 रन।

– मैच शुरू। विजय शंकर और विराट कोहली क्रीज पर दोबारा पहुंचे।

– भारतीय समयानुसार 6:55 में अंपायर मैदान पर पिच का निरीक्षण करने पहुंचे। कुछ ही मिनटों में शुरू होगा मैच। ओवरों में कटौती नहीं।

– बारिश रुक गई है। ग्राउंड्समैन मैदान को खेलने लायक बनाने में लगे। कुछ देर में शुरू हो सकता है मैच।

– अगर मैच के ओवरों में कटौती होती है और डकवर्थ लुइस मेथड का इस्तेमाल होता है तो पाकिस्तान को मिल सकता है यह लक्ष्य।
46 ओवर का मैच हुआ तो 327 रन
40 ओवर के मैच में 298 रन
30 के मैच में 245 रन का लक्ष्य
25 ओवर के मैच में 215 रन
20 ओवर के मैच में यह लक्ष्य 184 रनों का हो सकता है।

– 47वें ओवर में बारिश आई। मैच रुका। इस वक्त तक भारत ने बनाए हैं 46.4 ओवर में 305 रन। विराट कोहली- 71, विजय शंकर- 3 रन।

– सबसे तेजी से 11 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली बने। सबसे तेज इस लक्ष्य तक पहुंचने वाले ये हैं पांच बल्लेबाज।

विराट कोहली : 222 पारी
सचिन तेंदुलकर : 276 पारी
रिकी पोंटिंग : 286 पारी
सौरव गांगुली : 288 पारी
जैक्स कैलिस : 293 पारी

– 47वें ओवर में बारिश आई। मैच रुका। इस वक्त तक भारत ने बनाए हैं 46.4 ओवर में 305 रन। विराट कोहली- 71, विजय शंकर- 3 रन।

– 46वें ओवर में भारत तीन सौ पार। टीम इंडिया का स्कोर 46 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 302 रन।

– बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर उतरे। विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
– भारत का चौथा विकेट गिरा। महेंद्र सिंह धोनी एक पर आउट।

– विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे किए।

– हार्दिक पांड्या आउट। भारत का स्कोर 44 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 286 रन।

– विराट कोहली का अर्धशतक। एकदिवसीय क्रिकेट में यह उनका 51वां अर्धशतक है।

– विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। उनसे ज्यादा एंड्रयू साइमंड्स ने 2003 में 143 नाबाद रनों की पारी खेली थी। तीसरी सबसे बड़ी पारी रॉज टेलर ने 2011 में 131 नाबाद रनों की पारी खेली थी।

– बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए।

– रोहित शर्मा 140 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट। भारत का स्कोर 39 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 238 रन। विराट कोहली- 30 रन।

– ड्रिंक्स ब्रेक पर भारत का स्कोर 36 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 215 रन। रोहित- 126, कोहली- 26 रन पर।

– 35 ओवर में भारत ने अपनी पारी के दो सौ रन पूरे किए। टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 206 रन।

– विराट कोहली का यह 24वां शतक है। सबसे कम पारियों में शतक लगाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं। उनसे कम पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
हाशिम अमला : 142 पारी
विराट कोहली : 161 पारी
एबी डिविलियर्स : 192 पारी
रोहित शर्मा : 203 पारी
सचिन तेंदुलकर : 219 पारी

– इस विश्व कप में रोहित शर्मा ने अपना दूसरा शतक लगाया। इसी के साथ भारत का स्कोर 30 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 172 रन। विराट कोहली 9 रन पर।

– यह पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। विश्व कप में पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे ज्यादा 175 रनों की साझेदारी 1992 में डेसमंड हेंस और ब्रायन लारा ने की थी। दूसरी साझेदारी 1996 में रोबिन स्मिथ और माइकल अर्थटन ने 1996 में 147 रन की थी। तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी इसी विश्व कप में 146 रनों की फिंच और वार्नर ने की थी।

– क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान विराट कोहली आए।

– 136 रन पर गिरा भारत का पहला विकेट। केएल राहुल 57 रन बनाकर आउट। भारत का स्कोर 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 136 रन।

– रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने भी लगाया अर्धशतक। उन्होंने 70 गेंद की पारी में तीन चौके और एक सिक्स लगाया। टीम का स्कोर 22 ओवर में बिना किसी नुकसान के 123 रन।

– विश्व कप में रोहित की पचास पार की यह तीसरी पारी है।

– पहले विकेट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह पहली शतकीय साझेदारी है और इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए दूसरी शतकीय साझेदारी है। इससे पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के फिंच और वार्नर ने 146 रनों की साझेदारी की थी।

– भारतीय पारी के 100 रन पूरे। टीम का स्कोर 18 ओवर में बिना किसी नुकसान के 101 रन। रोहित- 61, लोकेश- 37 रन।

– रोहित शर्मा की ऐसी रही हैं पिछली पांच पारियां- 95, 56, 122, 57 और आज अर्धशतक पूरा करने के बाद भी पारी जारी। भारत का स्कोर 15 ओवर में बिना नुकसान के 79 रन।

– रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा। 35 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। भारत का स्कोर 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन।

– 10 ओवर में भारत के 50 रन पूरे। टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन। रोहित- 37, राहुल- 14 रन।

– 10वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा रन आउट से बचे। पाकिस्तानी फील्डरों ने गंवाया मौका।

– रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बने। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 355 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा।

– रोहित शर्मा ने अपने हाथ खोल लिए हैं। वह लय में आ चुके हैं। 8 ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन।

– रोहित और राहुल ने की सतर्क शुरुआत। पहले 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 20 रन। रोहित- 14, राहुल- 6 रन।

– भारत की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे।

– पाकिस्तान ने जीता टॉस। भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

भारत ने किया एक बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को मौका दिया है। वहीं पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं। आसिफ अली और शाहीन अफरीदी की जगह इमाद वसीम और शादाब खान को एकादश में शामिल किया है।

इसे भी पढ़ें : World Cup 2019: इन झगड़ों से भारत-पाकिस्तान मैच बना रोमांचक, हाथापाई तक की आ चुकी है नौबत

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय है भारत

अगर विश्व कप की बात की जाए तो इन दोनों के बीच पहली बार आमना-सामना 1992 विश्व कप में हुआ था। यह वही विश्व कप था, जिसमें पाकिस्तान ने ट्रॉफी उठाई थी, लेकिन उसे इस टूर्नामेंट में भी भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2015 विश्व कप तक ये दोनों टीमें पांच और बार आमने-सामने हो चुकी हैं और हर बार भारत को जीत मिली है। विश्व कप में लगातार छह जीत का मनोवैज्ञानिक बढ़त निश्चित रूप से भारत को मिलेगा।

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ओवरऑल मैच की बात करें तो इन दोनों के बीच अब तक कुल 131 मैच हो चुके हैं। इसमें पाकिस्तान को 73 मैच जीत चुका है, जबकि भारत को 54 मैचों में जीत मिली है। इनके अलावा चार मैच इन दोनों के बीच अनिर्णीत रहे हैं।

दोनों टीमें :

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेट कीपर), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।

ट्रेंडिंग वीडियो