scriptऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को मिली जगह | Hardik Pandya ruled out against Australia ODI and T20 Series | Patrika News

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को मिली जगह

locationनई दिल्लीPublished: Feb 21, 2019 05:15:46 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

– हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
– पांड्या की जगह रवींद्र जड़ेजा को वनडे टीम में शामिल किया गया है।
– पांड्या को लोअर बैक में शिकायत के बाद टीम से बाहर किया गया है।
– 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सी

Hardik Pandya

hardik pandya

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लोअर बैक (पीठ दर्द) में तकलीफ के चलते टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पांड्या की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को टीम में शामिल किया गया है। जड़ेजा को सिर्फ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। टी20 सीरीज में पांड्या की जगह किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। टीम में 14 खिलाड़ी ही रहेंगे।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताई पांड्या की खबर

– बीसीसीआई ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने ट्वीट में कहा है, ”बोर्ड की मेडिकल टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम देने का फैसला किया है। उन्हें लोअर बैक की समस्या के उपचार के लिए बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी में जाने को कहा गया है। वह अगले सप्ताह एनसीए जाएंगे।’

– आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या को लोअर बैक में दर्द की शिकायत हुई थी। बीच मैच से ही पांड्या को स्ट्रेचर पर ले जाया गया था। इसके बाद पांड्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उसी दर्द के चलते पांड्या को फिर से आराम दिया गया है।

https://twitter.com/imjadeja?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑस्ट्रेलिया का भारत टूर का पूरा शेड्यूल

– 24 फरवरी- पहला टी20 – विशाखापट्टनम में

– 27 फरवरी- दूसरा टी20 – बेंगलुरु में

– 2 मार्च- पहला वनडे- हैदराबाद में
– 5 मार्च- दूसरा वनडे- नागपुर में

– 8 मार्च- तीसरा वनडे- रांची में

– 10 मार्च- चौथा वनडे- मोहाली में

– 13 मार्च- पांचवा वनडे- दिल्ली में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो