scriptT20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान का बड़ा फैसला, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले को बनाया कोच | Gary Kirsten become odi and t20i head coach of the Pakistan mens cricket team before t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान का बड़ा फैसला, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले को बनाया कोच

T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट ने एक और बड़ा बदलाव कर दिया है और 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप जिताने वाले को अपनी टीम को कोच बना दिया है।

नई दिल्लीApr 28, 2024 / 03:33 pm

Vivek Kumar Singh

Pakistan cricket Team New Head Coach
Pakistan Men’s Cricket Team Head Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा बदलाव किया है और भारत को 2011 में वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन को जिम्मेदारी सौंप दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी टेस्ट टीम के मुख्य कोच होंगे और गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए मुख्य कोच होंगे।

न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम ने भी किया परेशान

अजहर महमूद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट के लिए सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आर्मी लेवल की ट्रेनिंग के साथ न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेला लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। पहले मैच के बारिश में धुल जाने के बाद दूसरे मैच को तो पाकिस्तान ने आसानी से जीत लिया लेकिन तीसरे और चौथे मैच को न्यूजीलैंड ने जीत लिया। हालांकि पांचवें और आखिरी मैच को पाकिस्तान ने जीतकर सीरीज बराबरी की।

2026 टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम के होंगे कप्तान

आपको बता दें कि कर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग में अपना कार्यभार पूरा करने के तुरंत बाद टीम की कमान संभालेंगे। अपने कार्यकाल के दौरान आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 और अन्य द्विपक्षीय व्हाइट बॉल सीरीज अलावा, कर्स्टन अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, एसीसी टी20 एशिया कप 2025 और आईसीसी मेंस टी20 2026 के लिए भी टीम के कोच होंगे।

Home / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान का बड़ा फैसला, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले को बनाया कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो