scriptCricket World Cup: विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 11 हजार रन | Cricket World Cup: Virat Kohli completes 11,000 runs in ODIs | Patrika News

Cricket World Cup: विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 11 हजार रन

locationनई दिल्लीPublished: Jun 16, 2019 07:42:10 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

भारतीयों में विराट से आगे सिर्फ सचिन और गांगुली
सचिन ने वनडे में 18426 रन और गांगुली ने 11221 रन बनाए

team india

विराट कोहली ने टी-20 सीरीज से पहले खेला माइंड गेम, इस प्‍लेयर को चैम्पियन बता कंगारू पर बनाया दबाव

मैनचेस्टर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में विराट इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं।

विराट ने पाकिस्तान के साथ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

अपना 230वां मैच खेल रहे विराट 11 हजार के क्लब में शामिल तीसरे भारतीय हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (463 मैच, 18426 रन) और सौरव गांगुली (308 मैच, 11221) ने वनडे में ये कारनामा अंजाम दिया है।

खास बात यह भी:
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में दस हजार से ग्यारह हजार रन बनाने के लिए 17 पारियां खेलीं थी। कमाल की बात ये है कि विराट कोहली ने भी दस हजार से ग्यारह हजार तक पहुंचने के लिए 17 पारियां ही खेलीं। आपको बता दें कि विराट वनडे क्रिकेट में 11 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं।

222वीं पारी में कहां थे दिग्गजः

विराट ने अपने वनडे करियर की 222वीं पारी में ग्यारह हजार रन पूरे किए। 222वीं पारी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने 8750, सचिन तेंदुलकर ने 8571 और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेट ब्रायन लारा ने 8463 रन बनाए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो