scriptCricket World Cup: 223 रनों पर ढेर हुआ ऑस्ट्रेलिया, स्मिथ ने बनाए सर्वाधिक 85 रन | Australia vs England 2nd semi-final match at Edgbaston, Birmingham | Patrika News

Cricket World Cup: 223 रनों पर ढेर हुआ ऑस्ट्रेलिया, स्मिथ ने बनाए सर्वाधिक 85 रन

Published: Jul 11, 2019 07:18:51 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने रखी 223 रनों की चुनौती।
इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और क्रिस वोक्स ने लिए 3-3 विकेट।

Steve Smith

बर्मिंघम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। पांच बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( Australia Cricket Team ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

कंगारू टीम 49 ओवर में 223 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए पारी में छह चौके भी जमाए। स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी ने 46 और मिचेल स्टार्क ने 29 रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया। मार्क वुड के खाते में एक विकेट आया।

लाइव अपडेट…

-223 रनों पर ढेर हुआ ऑस्ट्रेलिया, स्मिथ ने बनाए सर्वाधिक 85 रन।

-ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा। स्टार्क 29 रन बनाकर आउट। वोक्स की गेंद पर बटलर ने लिया कैच।

-स्मिथ ने अपनी पारी में 119 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके जमाए।

-ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी उम्मीद टूटी, स्मिथ 85 रन बनाकर आउट।

-ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा।

-स्मिथ और स्टार्क के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी। 55 गेंदों का किया सामना।

-ऑस्ट्रेलिया पारी के 45 ओवर पूरे। स्कोर 206/7, स्मिथ 82, स्टार्क 22 रन नाबाद।

-ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे (44.1 ओवर)। स्मिथ 78 और स्टार्क 21 रन पर नाबाद।

रिकॉर्डः

विश्व कप 2019 में सर्वाधिक डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बने जोफ्रा आर्चरः

338 जोफ्रा आर्चर

320 ट्रेंट बोल्ट

295 पेट कमिंस

294 जसप्रीत बुमराह

288 मिचेल स्टार्क

रिकॉर्डः

विश्व कप मैचों में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले गैर-विकेटकीपर खिलाड़ीः

खिलाड़ी- कैच

जोए रूट, इंग्लैंड- 12 (2019 )

रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया- 11 (2003)

फाफ डू प्लेसिस, साउथ अफ्रीका- 10 (2019)

-ऑस्ट्रेलिया पारी के 40 ओवर पूरे। स्मिथ 73 और स्टार्क 4 पर नाबाद। स्कोर 175/7

-मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी के लिए मैदान में।

-ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166/7, स्मिथ 68 पर नाबाद।

-आदिल राशिद का शिकार बने कमिंस। जोए रूट ने लिया कैच।

-ऑस्ट्रेलिया 7वां विकेट गिरा, कमिंस छह रन बनाकर आउट।

-ऑस्ट्रेलिया पारी के 35 ओवर पूरे। स्मिथ 65 और कमिंस शून्य पर नाबाद। स्कोर 157/3

-पेट कमिंस बल्लेबाजी के लिए मैदान में।

-मैक्सवेल ने 23 गेंदों में बनाए 22 रन। पारी में जमाए दो चौके और एक सिक्स।

-जोफ्रा आर्चर ने मैक्सवेल को कप्तान मोर्गन के हाथों कराया कैच आउट।

-ऑस्ट्रेलियाई पारी के 150 रन पूरे, स्मिथ 63 और मैक्सवेल 21 रन पर नाबाद।

-पिछले पांच ओवरों में पांच विकेट खोकर सिर्फ 25 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया ने।

-ऑस्ट्रेलिया के 30 ओवर पूरे। स्मिथ 59 और मैक्सवेल 3 पर नाबाद, स्कोर 130/5

-आदिल राशिद का दूसरा शिकार बने मार्कस स्टोइनिस।

-ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, मार्कस बिना खाता खोले आउट।

-मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए मैदान में।

-कैरी ने 70 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 4 चौके भी जमाए।

-स्मिथ का अर्धशतक पूरा। 71 गेंदों का सामना करते हुए अब तक जमा चुके हैं चार चौके।

-ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, कैरी 46 रन बनाकर आउट।

रिटायरमेंट के बाद युवराज सिंह का बड़ा खुलासा

-स्मिथ-कैरी ने 120 गेंदों में पूरी की साझेदारी।

-स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच शतकीय साझेदारी पूरी।

-ऑस्ट्रेलिया पारी के 25 ओवर पूरे, स्मिथ 44 और कैरी 38 पर नाबाद, स्कोर 103/3

-ऑस्ट्रेलिया पारी के सौ रन पूरे, स्मिथ 43 और कैरी 37 पर नाबाद।

-स्मिथ 34 और कैरी 25 रन पर नाबाद।

-ऑस्ट्रेलियाई पारी के बीस ओवर पूरे, टीम का स्कोर 78/3

रिकॉर्डः

इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को वनडे में पांच बार आउट कर चुके हैं। राशिद ने स्मिथ को 80 गेंदें फेंकी जिनपर उन्होंने 105 रन बनाए।

-स्मिथ और कैरी ने संभाली ऑस्ट्रेलियाई पारी, दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी।

-ऑस्ट्रेलिया के पचास रन पूरे, स्मिथ 20 और कैरी 12 रन नाबाद

-15 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47/3

-अपने पहले ही ओवर में भटके मार्क वुड, ओवर में फेंकी तीन वाइड गेंद

रिकॉर्डः

– वर्ल्ड कप 2019 में पावर प्ले के दौरान न्यूनतम स्कोरः

24/4 भारत खिलाफ न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर

27/1 न्यूजीलैंड खिलाफ भारत, मैनचेस्टर

27/3 ऑस्ट्रेलिया खिलाफ इंग्लैंड, बर्मिंघम

28/1 भारत खिलाफ इंग्लैंड, बर्मिंघम

29/2 विंडीज खिलाफ भारत, मैनचेस्टर

30/2 न्यूजीलैंड खिलाफ विंडीज, मैनचेस्टर

नोटः पहले तीन न्यूनतम स्कोर सेमीफाइनल मैचों में ही बने हैं।

वर्ल्ड कपः क्रिकेट के ‘जनक’ और पांच बार के ‘विजेता’ के बीच रोचक जंग

-स्मिथ चार और कैरी नौ रन पर नाबाद।

-दस ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर, 27/3

-दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा कोई बल्लेबाज

-इंग्लिश गेंदबाजों ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर।

-एलेक्स कैरी बल्लेबाजी के लिए मैदान में।

-पीटर को क्रिस वोक्स ने किया किया बोल्ड।

-दबाव में ऑस्ट्रेलिया, पीटर (4) के रूप में गिरा तीसरा विकेट।

-स्मिथ एक और पीटर तीन रन बनाकर कर रहे बल्लेबाजी।

-दबाव में ऑस्ट्रेलिया, पांच की समाप्ति पर स्कोर 13/2

-तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए डेविड वॉर्नर। क्रिस वोक्स ने लिया विकेट।

रिकॉर्डः

एरोन फिंच क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में किसी सेमीफाइनल मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले पहले कप्तान बने।

-तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने किया एलबीडब्ल्यू आउट।

-दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (0)

अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) के सामने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने की चुनौती होगी। इस विश्व कप में ही कई बार देखने को मिला है कि इंग्लिश टीम पहले खेलकर तो बड़े-बड़े स्कोर खड़े कर देती है लेकिन जब बात लक्ष्य का पीछा करने की आती है तो टीम दबाव में बिखर जाती है।

ऑस्ट्रेलिया ने एकादश में किया एक बदलावः

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी एकादश में एक बदलावा किया है। उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल किया है। ख्वाजा चोटिल होने के कारण यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मैच को जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल खेलेगी। बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को 18 रनों से हराया था।

हार पर भी हो रही टीम इंडिया की प्रशंसा, भारत ने दिखाया क्यों है दुनिया की श्रेष्ठ टीम- विलियमसन

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम:

इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम:

एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरनडार्फ और नाथन लॉयन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो