scriptहाई टेक्नोलॉजी के साथ Microsoft Surface Book 2 और Surface लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत | Microsoft Surface Book 2 and Surface Laptop Launched in India | Patrika News

हाई टेक्नोलॉजी के साथ Microsoft Surface Book 2 और Surface लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2018 12:49:01 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Microsoft ने इन दोनों लैपटॉप को हाई एंड यूजर को ध्यान में रखकर बनाया है। Microsoft Surface Book 2 में इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर मौजूद है।

microsoft

हाई टेक्नोलॉजी के साथ Microsoft Surface Book 2 और Surface लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Microsoft ने भारत में अपने दो नए लैपटॉप Microsoft Surface Book 2 और Surface Laptop लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों लैपटॉप को हाई एंड यूजर को ध्यान में रखकर बनाया है। Microsoft Surface Book 2 में इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर मौजूद है। भारत में Surface Book 2 की शुरुआती कीमत 1,37,999 रुपये है। वहीं, Surface Laptop की कीमत 86,999 रुपये से शुरु होती है।
Microsoft Surface Book 2

कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को 13.5 इंच और 15 इंच के दो साइज वेरियंट में लॉन्च किया है। 13.5 इंच लैपटॉप में पिक्सलसेंस डिस्प्ले वेरिएंट का रिज़ोल्यूशन 3000×2000 पिक्स्ल है। वहीं, 15 इंच के पिक्सलसेंस डिस्प्ले वेरिएंट का रिज़ोल्यूशन 3240×2160 पिक्स्ल है। 13.5 इंच वाले में सातवीं जेनरेशन इंटेल ड्युअल कोर i5 और क्वाड कोर i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि 15 इंच डिस्प्ले वाले वेरियंट में कंपनी ने आठवीं जेनरेशन का इंटेल क्वाड कोर i7 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। 13.5 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप में 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620 मौजूद है। जबकि, 15 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप में 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 ग्राफिक्स मौजूद है। इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का कहना है कि यह लैपटॉप 17 घंटे की बैटरी क्षमता रखता है। कंपनी ने दावा किया है कि सर्फेस बुक के मुकाबले सर्फेस बुक 2 की ग्राफिक्स परफॉर्मेंस पांच गुना तक बेहतर है।
Microsoft Surface

यह लैपटॉप 13.5 इंच टच डिस्प्लेे वेरिएंट वाला है जिसमें सातवीं जेनरेशन इंटेल कोर i5 या i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसका रिज़ोल्यूशन 2256×1504 पिक्सल है। कंपनी की माने तो इस लैपटॉप में सबसे पतली एलसीडी टचस्क्रीन दी गई है। इसमें विंडोज 10 S ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है और यह 4जीबी, 8जीबी और 16जीबी रैम वेरियंट के साथ आता है। लैपटॉप को एक बार चार्ज करने के बाद साढ़े 14 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है। इसके इंटेल कोर i5, 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, इंटल एचडी ग्राफिक्स 620 शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो