scriptडेल लेकर आई G Series के 4 लैपटॉप, गेम लवर्स के लिए है खास | Dell launches 4 new G Series Laptops | Patrika News

डेल लेकर आई G Series के 4 लैपटॉप, गेम लवर्स के लिए है खास

Published: Apr 05, 2018 02:44:04 pm

Submitted by:

Anil Kumar

डेल ने इन G Series के 4 लैपटॉप्स को गेमिंग लवर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए उतारा है

Dell G Series Laptop

डेल ने गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अपनी G Series के तहत 4 लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इन लैपटॉप्स के लिए कंपनी का दावा है की इनमे दिए गए फीचर्स यूजर्स को गेमिंग में एक नया रियल एक्सपीरियंस देंने वाले हैं। इन लैपटॉप चीन और यूरोप के कई देशों में उपलब्ध कराया गया है। माना जा रहा है की जल्द ही भारत में डेल के इन जी सीरीज वाले लैपटॉप को उपलब्ध कराया जाएगा।

 

डेल G3 15 और डेल G3 17 के फीचर्स
डेल G315 लैपटॉप में 15 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है। वहीं, डेल G317 में 17 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इन लैपटॉप में Nvidia GeForce GTX 1050 और 1060 Max-Q discrete का ग्राफिक्स लगा है। इन लैपटॉप में 8th जनरेशन तक का Intel Core i7 प्रोसेसर दिया है। कंपनी के मुताबिक G3 15 अब तक का सबसे पतला लैपटॉप है। डेल G3 15 तीन कलर वैरियंट में उपलब्ध है। वहीं, डेल G3 17 दो कलर वैरियंट में उपलब्ध है।


G5 15 और डेल G7 15 के खास फीचर्स
डेल G5 15 और डेल G7 15 में 15 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इन लैपटॉप में Nvidia GTX 1060 GPUs का ग्राफिक्स है। डेल G5 में 8th जनरेशन तक का Intel Core i7 प्रोसेसर उपलब्ध है। डेल G7 में 8th जनरेशन तक का Intel Core i9 प्रोसेसर उपलब्ध है। G7 15 में यूजर्स को 4K डिस्प्ले का विकल्प मिलेगा, जिसका पिक्सल 3840×2160 होगा।

 

शाओमी ने लॉन्च किया ‘मी गेमिंग लैपटॉप’
इसके अलावा शाओमी ने ‘मी गेमिंग लैपटॉप’ को लॉन्च किया है। कंपनी ने चीन के शंघाई में हुए एक आयोजन में अपने इस लैपटॉप को लॉन्च किया था। अब शाओमी इस लैपटॉप जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी। इस लैपटॉप की कीमत करीब 93,376 रुपये होगी। इसमें 15.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है। इस लैपटॉप 7th जेनरेशन का कोर आई7 प्रोसेसर लगा है तथा यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो