scriptये है खास डिजाइन वाले बेस्ट गेमिंग लैपटॉप | Best design and features gaming laptops | Patrika News

ये है खास डिजाइन वाले बेस्ट गेमिंग लैपटॉप

Published: Apr 02, 2018 05:04:26 pm

Submitted by:

Anil Kumar

ये लैपटॉप्स हल्के, एचडी स्क्रीन, तेज रैम और प्रोसेसर के साथ लंबा बैटरी बैकअप वाले हैं

Best Laptops

अच्छे डिजाइन के साथ बेस्ट फीचर्स वाले गेमिंग लैपटॉप लेने की इच्छा सभी की होती है। लेकिन आज के समय में एक से बढ़कर एक लैपटॉप मार्केट में मौजूद है जिस वजह से अच्छ लैपटॉप का चुनाव कर पाना मुश्किल होता है। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही लैपटॉप्स के बारे में जो हल्के, एचडी स्क्रीन, तेज रैम और प्रोसेसर के साथ लंबा बैटरी बैकअप वाले हैं।


Acer Aspire E15 E5-575
एसर एस्पायर E15 E5-575 में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। लैपटॉप में 2.50GHz का 7th जनरेशन इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर लगा है। लैपटॉप में 8 जीबी की डीडीआर4 रैम और 1टीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप का वजन 2.23 किलोग्राम है। डिवाइस में 2जीबी का Nvidia GeForce 940MX ग्राफिक्स लगा है। लैपटॉप की कीमत 26,173 से 51,824 रुपये तक के बीच है।

 

Dell Inspiron 15 Gaming 7567
डेल इंस्पिरॉन 15 Gaming 7567 में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। लैपटॉप में 3.8GHz का 7th जनरेशन इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर लगा है। लैपटॉप में 8 जीबी की रैम और 1टीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप का वजन 2.76 किलोग्राम है। डिवाइस में 4जीबी का Nvidia GeForce GTX 1050 Ti ग्राफिक्स लगा है। लैपटॉप की कीमत 81,699 रुपये है।


Asus Zenbook UX330UA

आसुस जेनबुक UX330UA में 13.3 इंच का क्यूएचडी प्सल डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3200×1800 पिक्सल है। डिवाइस विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप में 7th जनरेशन का इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर लगा है। लैपटॉप में 8 जीबी की एलपीडीडीआर3 1866MHz रैम है, इसके अलावा डिवाइस में 512जीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम है। लैपटॉप में ली-पॉलीमर बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक डिवाइस साढ़े पांच घंटे का बैटरी बैकअप देता है। लैपटॉप 48,500 रुपये में उपलब्ध है।


Acer Chromebook 15

एसर क्रोमबुक में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। लैपटॉप में 4 जीबी की डीडीआर3एल रैम और 16जीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप का वजन 2.2 किलोग्राम है। डिवाइस में 4 लीथियम ऑयन सेल्स लगे हैं, इसके साथ डिवाइस में लीथियम पॉलीमर की बैटरी दी गई है। लैपटॉप में इंटीग्रेडेट ग्राफिक्स लगा है। लैपटॉप की कीमत 32,354 रुपये है।


Dell XPS 13
डेल XPS 13 में 13.3 इंच का फुल एचडी इनफिनिटी एज डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। लैपटॉप में 3.40GHz का 8th जनरेशन इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर लगा है। लैपटॉप में 8 जीबी की एलपीडीडीआर3 रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप का वजन 1.29 किलोग्राम है। डिवाइस में इंटेल एचडी ग्राफिक्स 620 लगा है।लैपटॉप की कीमत 87,590 रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो