Asus ने तीन नए लैपटॉप किए लॉन्च, बस 3 मिनट में जानें कीमत और फीचर्स
By: Vishal Upadhayay
Updated On: Jan, 30 2019 05:39 PM IST
कंपनी ने अपने इन तीनों लैपटॉप को सबसे पहले बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2018 में पेश किया था।
नई दिल्ली: ताइवान की कंपनी Asus ने भारत में अपने तीन नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इनमें asus zenbook 13 , ZenBook 14 और ZenBook 15 लैपटॉप शामिल हैं। कंपनी ने अपने इन तीनों लैपटॉप को सबसे पहले बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2018 में पेश किया था। आइए महज तीन मिनट में इन तीनों लैपटॉप की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Published On: