scriptआसुस ने उतारा i7 प्रोसेसर और 8GB RAM वाला लैपटॉप | Asus R558QU notebook with 8gb ram launched | Patrika News

आसुस ने उतारा i7 प्रोसेसर और 8GB RAM वाला लैपटॉप

Published: Jan 12, 2017 02:55:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

आसुस ने इस लैपटॉप को दो वर्जन में उतारा है

asus laptop

asus laptop

नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस ने भारतीय मार्केट में 7th जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर वाला अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया। कंपनी ने इस लैपटॉप को आसुस R558QU मॉडल नेम से उतारा है। यह पहले आ चुके R558QR का अपडेटेड वर्जन है जिसको दो वर्जन में पेश किया गया है। इसमें से एक वर्जन में कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी कीमत 59990 रुपए है। वहीं, दूसरे वर्जन में कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी कीमत 48990 रुपए रखी गई है।

ऐसे ही लैपटॉप लाएगी कंपनी
आसुस इंडिया के रिजनल हेड प्रमुख, दक्षिण एशिया सिस्टम बिजनेस ग्रुप मैनेजर पीटर चांग ने कहा है कि पिछले कुछ सालों से नोटबुक लैपटॉप्स की मांग तेजी से बढ़ी है। इस वजह से कंपनी का ध्यान अब ऐसे ही सेगमेंट वाले लैपटॉप्स लाने पर रहेगा।

ये फीचर्स हैं खास बातें
आसुस R558QU में 15.6 इंच की एलइडी बैकलिट फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसके i7 प्रोसेसर वाले मॉडल में 8 जीबी रैम दी गई है। जबकि i5 प्रोसेसर वाले मॉडल में 4जीबी रैम दी गई है। इन दोनों ही मॉडल्स में यूएसबी टाइप-c कनेक्टिविटी, एनवीडिया जीफोर्स 940MX (एन16एस-जीटीआर) ग्राफिक कार्ड, साटा 1टीबी 2.5 इंच एचडीडी स्टोरेज, वीजीए वेब कैमरा, कीबोर्ड (एसुस स्मार्ट जेस्चर के साथ) और एसुस स्प्लेंडिड सॉफ्टवेयर आदि फीचर्स दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो