scriptआदिवासियों ने दबोचे पांच शिकारी , राइफल बरामद | Men arrested for hunting peafowl using air rifle | Patrika News

आदिवासियों ने दबोचे पांच शिकारी , राइफल बरामद

locationकोयंबटूरPublished: May 07, 2019 01:03:05 pm

भीषण गर्मी व पानी के लिए मारे -मारे फिर रहे वन्य जीवों के पीछे शिकारी भी मौत बन कर पीछे पड़े हुए हैं।

Peacock death

मोर की मौत

मोर का किया शिकार
आदिवासियों ने दबोचे पांच शिकारी , राइफल बरामद
कोयम्बत्तूर. भीषण गर्मी व पानी के लिए मारे -मारे फिर रहे वन्य जीवों के पीछे शिकारी भी मौत बन कर पीछे पड़े हुए हैं।
शहर के समीप पेरियानायकन पालयम के जंगल में सोमवार को आदिवासियों ने पांच शिकारियों को एयर राइफल सहित दबोच लिया।बाद में उन्हें वन विभाग को सौंप दिया।
सूत्रों के अनुसार ओखायनुर के पास आदिवासियों के गांव के कुछ लोगों ने जंगल में सात लोगों को देखा था। इनके पास बंदूक भी थे। इनके इरादे संदिग्ध दिखाईदेने पर आदिवासियों ने इन्हें रूकने को कहा तो ये भागने लगे। आदिवासी युवाओं मने इनका पीछा किया और पांच जनों को घेर कर पकड़ लिया। इनके पास से एक एयर राइफल व शिकार किया हुआ मोर मिला।आदिवासियों ने पांंचों को पकड़ कर बैठा लिया व वन विभाग के अधिकारियों को खबर की। विभाग की टीम तत्काल गांव पहुंची और शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए शिकारियों में ओकोरयनुर निवासी आर.मुरुगन (37), कानुवायपलायम का के एन सुब्रमणि (49),सीलियुर निवासी केएन शक्तिवेल (38 ), अवरामपालम निवासी वी प्रवीण (24) और वी मोहन कुमार (39) है। इनके दो साथियों का पता लगाया जा रहा है।शिकारियों की एयर राइफल को जब्त कर लिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि इनका वन्य जीवों के अंगों के किसी बड़े तस्कर गिरोह से तो सम्बन्ध नहीं है।
फोटो
पेरियानायकनपालयम वन रेंज में राइफल सहित पकड़े गए पांच शिकारी।

ट्रेंडिंग वीडियो