scriptचार वृद्ध मतदाताओं की मौत | four aged voters died | Patrika News

चार वृद्ध मतदाताओं की मौत

locationकोयंबटूरPublished: Apr 19, 2019 12:45:16 pm

ईरोड और सेलम में एक-एक वृद्ध मतदाता की मौत हुई जबकि कोयम्बत्तूर में एक महिला समेत दो वृद्ध मतदाताओं की मौत हुई

women death in clash

महिला की मौत

कोयम्बत्तूर.चेन्नई. राज्य मतदान के दौरान बूथों पर अचेत होकर गिरने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। ईरोड और सेलम में एक-एक वृद्ध मतदाता की मौत हुई जबकि कोयम्बत्तूर में एक महिला समेत दो वृद्ध मतदाताओं की मौत हुई। ईरोड और सेलम जिले में मतदान करने के लिए लाइन में खड़े दो जनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ईरोड के शिवगिरि निवासी मुरुगेशन (60) और सेलम के ओमलूर निवासी कृष्णन (75) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि मुरुगेशन शिवगिरि स्थित मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान अचानक से उसे बेचैनी हुई और वह गिर गया। तत्काल मतदान केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ अधिकारियों ने आशंका जताई है कि हृदयगति रुकने की वजह से उसकी मौत हुई होगी। वहीं कृष्णन की मौत मतदान करने के बाद हुई।
उधर, कोयम्बत्तूर के ईचानरी में मतदान के दौरान एक वृद्ध महिला मतदाता की मौत हो गई। 75 वर्षीय मतदाता बूथ पर कतार में खड़ी थी। अचानक महिला गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। पोदनूर पुलिस के मुताबिक अय्यमल कतार में खड़ी थी और अचानक गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के ही गांधीनगर के विंसेंट स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर भी एक वृद्ध की अचेत होकर गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी बालकृष्णन (81) कतार में खड़े थे और अचानक गिर पड़े। बालकृष्णन को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो