scriptये क्या, काम नहीं करने वालों को मिलेगा नोटिस | What is this, those who do not work will get notice | Patrika News
चुरू

ये क्या, काम नहीं करने वालों को मिलेगा नोटिस

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुनील जांदू ने मंगलवार को जिले की पीएचसी व सीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों के लेबर रूम की जांच की।

चुरूFeb 13, 2019 / 02:20 pm

Madhusudan Sharma

churu news

ये क्या, काम नहीं करने वालों को मिलेगा नोटिस

चूरू. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुनील जांदू ने मंगलवार को जिले की पीएचसी व सीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों के लेबर रूम की जांच की। गांव खंडवा पट्टा की पीएचसी के लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान यहां उपलब्ध उपकरणों को जांचा।नर्सिंग कर्मचारी परवेश व विनोद को गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पहले संपूर्ण जांच करने के निर्देश दिए। लेबर रूम में सौहार्द पूर्ण वातावरण व प्रसूता की निजता- गरिमा का सम्मान करने उपहार व नकद राशि नहीं लेने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से इस आशय का प्रमाण पत्र व लेबर रूम में काम करने वाले सभी कार्मिकों की सूची ली गई। गांव में चल रहे नियमित टीकाकरण के तहत हैड काउंट सर्वे का भौतिक सत्यापन करने के लिए लाभार्थी चूकी देवी व गर्भवती चावली देवी के घर जाकर उनको दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। आयरन, फोलिक ऐसिड व कैल्शियम टेबलेट, प्रसव पूर्व जांच व एमसीएचएन दिवस पर आने वाली महिलाओं की बेहतर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। जनवरी २०१९ तक पूरा होने वाला हैड कांउट सर्वे शुरूनहीं करने पर खंडवा पट्टा झारिया की एएनएम व अधूरा सर्वे करने पर खंडवा पट्टा पीथीसर की एएनएम तथा निजी सहभागिता संस्थान, लोड्र्स एज्यूकेशन सोसायटी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। खंड कार्यक्रम प्रबंधक ओमप्रकाश प्रजापत ने खंडवा पट्टा पीथीसर आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यकर्ता संतोष हुड्डा को छह से ५९ माह तक के बच्चों को आयरन शिरप वितरित करने, सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से 12 के बच्चों को निली आयरन टेबलेट वितरित करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व एएनएम को दिए। साथ ही पीएचसी आशा सुपरवाईजर दिलीप सिंह को हैड काउंट सर्वे की मानेटरिंग करने व आयुष चिकित्सक दयाराम सहारण को योग व आयुर्वेद दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। अनुपस्थित नर्सिंग कार्मिक व डीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो