scriptजैतसीसर में नदारद एलडीसी को कारण बताओ नोटिस | Show cause notice to LDC not found in Jaitisar | Patrika News

जैतसीसर में नदारद एलडीसी को कारण बताओ नोटिस

locationचुरूPublished: Apr 23, 2019 01:37:55 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़े एवं कायाकल्प व गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सोमवार को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीएल सर्वा एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विकास सोनी ने सीएचसी सरदार शहर में परिवार कल्याण कैंप का निरीक्षण किया।

churu news

जैतसीसर में नदारद एलडीसी को कारण बताओ नोटिस

सरदारशहर. राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़े एवं कायाकल्प व गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सोमवार को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीएल सर्वा एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विकास सोनी ने सीएचसी सरदार शहर में परिवार कल्याण कैंप का निरीक्षण किया। 6 1 महिला एवं तीन पुरुष नसबंदी की गई। सर्जन डा. शंकरलाल शर्मा, डा. शंकरलाल चौधरी संपन्न हुई। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई व्यवस्था के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद सीएचसी, जैतसीसर, बरजांगसर, अर्जुन कलब का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जैतसीसर में एलडीसी विक्रम सोलंकी नदारद मिले। जिसको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

थमाया नोटिस
तारानगर. एसडीएम रामनिवास बुगालिया ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर एक उडऩदस्ता दल के टीम प्रभारी को नोटिस दिया है। एसडीएम ने बताया कि प्रधानाचार्य किशनसिंह राठौड़ को लोकसभा चुनाव के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तारानगर में सुबह ६ से दोपहर २ बजे तक भ्रमण के लिए उडऩदस्ता दल २ में टीम प्रभारी नियुक्त किया गया था। टीम प्रभारी राठौड़ रविवार को समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। इससे पूर्व भी राठौड़ कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होने की जानकारी मिली थी। कार्य में लापरवाही बरते हुए दोपहर दो बजे कंट्रोल रूम प्रकोष्ठ में रिपोर्टिंग नहीं की। इस पर उन्हें नोटिस दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो