scriptपहियों के बाद अब रास्ते जाम करेंगे रोडवेजकर्मी | now roadways employee will block roads | Patrika News

पहियों के बाद अब रास्ते जाम करेंगे रोडवेजकर्मी

locationचुरूPublished: Sep 19, 2018 05:16:01 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

पहियों के बाद अब रास्ते जाम करेंगे रोडवेजकर्मी

चूरू. राजस्थान परिवहन निगम के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर तीसरे दिन बुधवार को भी रोडवेज बसों के चक्के नहीं चले। सरकार व कर्मचारी संगठनों के बीच मांगों पर बढ़ते गतिरोध को लेकर कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है। उधर आंदोलनकारी कर्मचारियों की ओर से डिपो परिसर में शुरू किया गया धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। ऐसे में आमजन को निजी व लोक परिवहन बसों में अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ी। धरने को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश विशु सहित अन्य वक्ताओं ने सरकार अब भी समझौता लागू नहीं करती है तो आंदोलन की आगामी रणनीति के तहत चूरू शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर जाम लगाकर हर तरह के वाहनों को रोका जाएगा।
आमजन को साथ लेकर आंदोलन को गति देंगे

धरने पर अनेक वक्ताओं ने सरकार विरोधी हरियाणवी रागिनियाँ भी सुनाई। हड़ताल के कारण रोडवेज के चूरू आगार की ७७ बसों के चक्केजाम रहने से तीन दिन में करीब साढ़े २८ लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोडवेज बसों के रियायती यात्रा पास धारक नियमित यात्रियों को पूरा किराया देकर अन्य बसों में यात्रा करनी पड़ी। धरने पर अनेक महिला-पुरुष रोडवेजकर्मी उपस्थित थे। साथ ही उनका कहना है की वे आमजन को साथ लेकर आंदोलन को गति देंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो