scriptकल चूरू को समर्पित होगा नेचर पार्क | Nature Park will be dedicated to Churu | Patrika News

कल चूरू को समर्पित होगा नेचर पार्क

locationचुरूPublished: Sep 20, 2018 12:23:45 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

शहर में वन विभाग की 90 बीघा जमीन पर 1233 लाख की लागत से बना ऐतिहासिक नेचर पार्क शनिवार को जनता के लिए अधिकृत रूप से समर्पित हो जाएगा। इस

churu nature park news

churu photo

चूरू.

शहर में वन विभाग की 90 बीघा जमीन पर 1233 लाख की लागत से बना ऐतिहासिक नेचर पार्क शनिवार को जनता के लिए अधिकृत रूप से समर्पित हो जाएगा। इस अवसर पर यहां ऐतिहासिक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के नामचीन हास्य व राष्ट्रवादी कवि तथा बॉलीवुड गायक भी आएंगे। नेचर पाक का लोकार्पण शुक्रवार को पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ करेंगे। उक्त जानकारी बुधवार को नेचर पार्क में हुई प्रेसवार्ता में नेचर पार्क विकास समिति के सदस्य पंकज गुप्ता ने दी।
जानिए पार्क की विशेषता गुप्ता ने बताया कि नेचर पार्क एक रूप से चिकित्सालय की तर्ज पर बना है। यहां प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के तहत करीब 20 प्रजातियों के 10 हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं। योग सेंटर, दो एक्यूप्रेशर ट्रैक, सैंड पाथ, ओपन जिम, इंटर प्रटेशन सेंटर (व्याख्यान केन्द्र), हर्बल पार्क, वाच टावर, नॉलेज पार्क, फाउंटेन, चिल्ड्रन पार्क, वुमन पार्क, स्वामी गोपालदास मुक्त आकाश मंच आदि का निर्माण किया गया है। गुप्ता ने बताया कि मंच में करीब 2500 लोगों के बैठने की सुविधा है। इसमें साउंड व म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है। इसके अलावा वाचटावर पर टेलिस्कोप लगाया जाएगा जिससे शहर के प्रमुख स्थलों को आसानी से देखा जा सकेगा।
सहायक वन सरंक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि इंटरप्रटेशन सेटंर में जिले में स्थानीय पक्षियों के अलावा, माइग्रेट होकर आने वाली पक्षियों, जानवरों व हरिणों व ताल छापर होने वाली प्रमुख घासों की तस्वीरे लगाई गई हैं। इससे लोगों को जिले की भौगोलिक जानकारी मिलेगी। इसके अलावा हर्बल पार्क में विभिन्न औषधियां लगाई जा रही हैं। पार्क में 50 प्रजातियों के पौधे, 20 प्रकार की घासें, 20 प्रकार की झाडिय़ां लगाई गई हैं।
शिक्षक मुकुल भाटी ने बताया कि राजस्थान परिवेश को समेटे एक ढाणी बनाई बनाई गई जिसमें गांव का परिवेश दिखाई देगा। इसके अलावा नॉलेज पार्क में ३४ गुणा 30 फीट चबूतरे पर शहर के प्रमुख धरोहरों व स्थलों का थ्रीडी प्रिंट लगाया जा रहा है। जिसमें मेडिकल कॉलेज, गढ़, धर्म स्तूप, भानीनाथ टीला आदि का प्रिंट लगाएं जाएंगे। भाजपा के दौलत सिंह तंवर ने बताया कि पार्क में ऊर्जा संरक्षण का भी प्रबंध किया गया। पार्क में लगी सोलर लाइटों में सेंसर लगाया गया है। इससे व्यक्ति के आने पर लाइट तेज हो जाएगी और जाने पर धीमी हो जाएगी। जल स्वावलंबन का भी पूरा प्रबंध किया गया है। महेन्द्र कुमार चौबे, अभिषेक चोटिया ने नेचर पार्क को चूरू की धरोहर बताया और कहा कि शायद राजस्थान में भी नहीं है। दीनदयाल सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
लोकार्पण पर होगा हास्य कवि सम्मेलन
समिति अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि लोकार्पण के बाद मुक्त आकाशमंच में कवि सम्मेलन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति विजयकुमार शर्मा व प्रधान ज्योति राठौड़ होंगी। कवि सम्मेलन में राष्ट्रवादी कवि हरिओम पंवार, कवियत्री पूनम वर्मा, हास्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी, केशरदेव मारवाड़ी, देश भक्ति कवि विनीत चौहान, जल सरंक्षण कवि कैलाश मंडेला व बॉलीवुड गायक सिराज खान आदि प्रस्तुति देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो