scriptदरवाजे की जाली तोड़कर आश्रय गृह से फरार हुई नाबालिग, दलाली से पहले पुलिस ने किया था दस्तयाब | Minor Girl Escaped From Shelter Home In Churu | Patrika News

दरवाजे की जाली तोड़कर आश्रय गृह से फरार हुई नाबालिग, दलाली से पहले पुलिस ने किया था दस्तयाब

locationचुरूPublished: Jun 30, 2019 03:52:27 pm

राजस्थान के चूरू जिले के बालिका आश्रय गृह से एक नाबालिग फरार हो गई। नाबालिग कमरे के गेट की जाली तोड़कर भाग गई।

Minor Girl Escaped From Shelter Home In Churu

दरवाजे की जाली तोड़कर आश्रय गृह से फरार हुई नाबालिग, दलाली से पहले पुलिस ने किया था दस्तयाब

चूरू। चूरू के अग्रसेन नगर स्थित बालिका आश्रय गृह ( Girls shelter home case ) से नाबालिग बालिका के फरार होने से हड़कम्प मच गया। रात को किसी समय कमरे के गेट की जाली तोड़कर 16 वर्षीय बालिका छत के रास्ते से फरार हो गयी। बालिका आश्रय गृह की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मौके का निरीक्षण किया। बालिका की जगह—जगह तलाश जारी है। साथ ही जीआरपी और पुलिस थानों के अलावा कई विभागों को इसकी सूचना भेजी गयी है।
Minor <a  href=
girl escaped From Shelter Home In Churu” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/30/22_4775234-m.jpg”>आपको बता दें कि दो दिन पहले ही भालेरी पुलिस ने गांव मेहरी में बेचने के लिये लायी ( girls trafficking ) गयी हरियाणा के सिरसा की इन बालिकाओं को दस्तयाब किया था। जिसके बाद बाल कल्याण समिति ( bal kalyan samiti in rajasthan ) के आदेश पर दोनों को बालिका आश्रय गृह में रखा गया था। देर रात दोनों बालिकाओं में से एक बालिका फरार हो गयी।
Minor Girl Escaped From Shelter Home In Churu
एनजीओ की ओर से संचालित आश्रय गृह से सूचना मिली थी कि दो दिन पहले दस्तयाब की गई बालिकाओं में से एक नाबालिग रात को फरार हो गई है। दहमने सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। मौका मुआयना किया है। तलाश जारी है। उस बच्ची के परिजन और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया जाएगा। जहां उसके जाने की संभावना है। फिलहाल बच्ची की तलाश जारी है। — रामनारायण, थानाधिकारी, सदर थाना, चूरू
Minor Girl Escaped From Shelter Home In Churu
सुबह मुझे सूचना मिली कि एक नाबालिक बालिका फरार हो गई। मैंने यहां आकर बच्ची का कमरा देखा, तो वहां जाली टूटी हुई मिली। कमरे के पास की दीवार के पास उसका स्टोल भी मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्ची छत के रास्ते से भागी है। पुलिस को सूचित कर दिया है। साथ ही बच्ची को तलाशने के लिए हमने भी अपने परिचितों से कहा है। आस पास के इलाकों में भी सूचना दी गई है। — किशन सिंह, प्रभारी, बालिका आश्रय गृह

ट्रेंडिंग वीडियो