scriptप्रतियोगिताओं में खिलाड़ी जीत के लिए दिखा रहे दम-खम | games news | Patrika News

प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी जीत के लिए दिखा रहे दम-खम

locationचुरूPublished: Sep 05, 2018 10:42:19 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

विजेताओं का हो रहा अभिनंदन

churu photo 01

churu photo

सरदारशहर. ज्ञान शिक्षण संस्था माध्यमिक विद्यालय बंधनाऊ में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। भाजपा नेता अशोक पींचा व प्रधान सत्यनारायण सारण ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। भाजपा नेता एडवोकेट शिवचन्द सहू, गौरीशंकर शर्मा, गिरधारीलाल पारीक, मोहरसिंह पोटलिया, सरपंच गौरीशंकर सारण, इन्द्राराम राव, रामलाल जाखड़, सीताराम सुथार ने खेलों का महत्व बताया। संस्था निदेशक विनोद जांगिड़ ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय 14 आयु वर्ग जिमनास्टिक प्रतियोगिता में राउमावि रूपलीसर विजेता व रामावि पातलीसर बड़ा उप विजेता रही। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में राटाबाउमावि सरदारशहर की टीम विजेता व निरंकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा की टीम उप विजेता रही। 17 वर्षीय में राउमावि, रूपलीसर विजेता व राउमावि, काकलासर की टीम उप विजेता रही। छात्रा वर्ग में राटाबाउमावि, सरदारशहर की टीम विजेता व राउमावि, बीकमसरा की टीम उप विजेता रही। इसी प्रकार 19 वर्षीय में रामावि पातलीसर बड़ा विजेता व राउमावि काकलासर उप विजेता रही। छात्रा वर्ग में राउमावि, बीकमसरा विजेता व राउमावि देराजसर उप विजेता रही। कुश्ती 14 आयु वर्ग में निरंकारी चिल्ड्रन उमावि कल्याणपुरा ने प्रथम व शमिया एकेडमी पाबूसर उप विजेता, 17 आयु वर्ग में राउमावि, बूंगी विजेता व राउमावि गोगासर उप विजेता, 19 वर्षीय में राउमावि बूंगी विजेता व ज्ञान शिक्षण शिक्षण संस्थान बन्धनाऊ उप विजेता रही। जूडो 14 वर्षीय में निरंकारी चिल्ड्रन उमावि कल्याणपुरा विजेता व राउमावि गिड़गिचिया उप विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में जैतसीसर की बेटियों ने खिताब जीता। कपिल उमावि जैतसीसर में आयोजित जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की टीमों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सीनियर छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कपिल उमावि जैतसीसर ने बिल्यूं को हराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभारी सुभाष यादव, रामकुमार लखानी, मोहनलाल भोभिया, मनफूल सारण, शायरसिंह इन्दा ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने आभार जताया।

सांखू फोर्ट. 63वीं जिला स्तरीय सॉफ्ट बॉल 14 वर्षीय छात्र व छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर रामावि कालाना ताल में लोगों ने विजेता खिलाडिय़ों का डीजे के साथ रैली निकालकर स्वागत किया। संस्थाप्रधान ओमप्रकाश मीणा ने शाररिक शिक्षक पवन कुमार पूनिया सहयोगी ओमप्रकाश पूनिया को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सादुलपुर.चांदगोठी गांव में स्थित गायत्री स्कूल में विजेता खिलाडिय़ों का अभिनंदन किया गया। संस्था के राजेश ने बताया कि रतननगर में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने विजय हासिल की। टीम का विद्यालय पहुंचने पर मुंह मीठा करवाकर अभिनंदन किया। गांव चिमनपुरा में मोडर्न पब्लिक उमावि की टीम का जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में १९ वर्षीय छात्रा वर्ग में विजेता बनकर लौटने पर अभिनंदन किया गया। संस्था निदेशक रणजीत सिंह ने आभार जताया। गांव कांधराण में रामावि में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता १७ वर्ष में विजेता टीम का एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित कोच यासीन खान चौहान का अभिनंदन किया गया। संस्था प्रधान जयसिंह मीणा ने विचार व्यक्त किए।

हामूसर में कुश्ती प्रतियोगिता


रतनगढ़. चूरू जिला कुश्ती संघ की ओर से गांव हामूसर स्थित फोगाटखेल एकेडमी में गुरुवार शाम चार बजे जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता होगी। आयोजन समिति के राजेश फोगाट ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष व महिला पहलवान की आयु २३ वर्ष होनी जरूरी है। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जयपुर में आठसे १० सितंबर तक होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ी के पास उसका आधार कार्ड, बैंक खाते की कॉपी, फोटो व आयु प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो