scriptअंतिम दिन लगाई पूरी ताकत, केवल 500 हुए पास | full strength on the last day, only 500 passed pass | Patrika News

अंतिम दिन लगाई पूरी ताकत, केवल 500 हुए पास

locationचुरूPublished: Jan 22, 2019 02:19:03 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

गांधी विद्या मंदिर के शिवाजी स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली के अन्तिम दिन सोमवार को सरदारशहर के युवाओं ने दौड़ लगाई। कड़ाके की सर्दी के बावजूद युवाओं ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई।

churu news

अंतिम दिन लगाई पूरी ताकत, केवल 500 हुए पास

सरदारशहर. गांधी विद्या मंदिर के शिवाजी स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली के अन्तिम दिन सोमवार को सरदारशहर के युवाओं ने दौड़ लगाई। कड़ाके की सर्दी के बावजूद युवाओं ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई। सोमवार को सरदारशहर व चूरू-झुझुनूं, आउट साइड, डुप्लीकेट मलसीसर, आउट साइड व डुप्लीकेट के पंजीकृत 48 74 अभ्यर्थियों में से 4612 युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमें 500 युवा दौड़ में पास हुए। दौड़ में सफल युवाओं ने दस्तावेजों की जांच, बीम, लंबीकूद, प्री मेडिकल आदि परीक्षाएं दी। 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चली दौड़ के दौरान सेना एवं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शिवाजी स्टेडियम के अन्दर सेना के दो सौ से अधिक जवान सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। वहीं मैदान के बाहर कलक्टर संदेश नायक व एसपी यादराम फांसल के नेतृत्व में पुसिस के 650 जवान कमान संभाले हुए थे। बाहर से आने वाले युवाओं के लिए राजवी गांधी स्टेडियम में अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था की गई । सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई। वहीं जाट विकास परिषद की ओर से भी अपने भवन में निशुल्क व्यवस्था की गई। 24 जनवरी तक चलने वाली सेना भर्ती में अब मेडिकल, दस्तावेजों की कर्मी पूर्ति आदि की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के निदेशक कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को दौड़ पूरी हो गई। अब २४ तक मेडिकल व अन्य प्रक्रियाएं होंगी। इसके बाद लिखित परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो