script

महिला के उपचार के लिए दी आर्थिक सहायता

locationचुरूPublished: Feb 16, 2019 02:03:32 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

जिला मुख्यालय पर संचालित आपणी पाठशाला व मुस्कान संस्थान ने निकटवर्ती कारंगा बड़ा गांव में नौ माह से कोमा में रहकर जीवन व मौत से संघर्ष कर रही एक 28 वर्षीय महिला के उपचार का बीड़ा उठाया है।

churu news

महिला के उपचार के लिए दी आर्थिक सहायता

चूरू. जिला मुख्यालय पर संचालित आपणी पाठशाला व मुस्कान संस्थान ने निकटवर्ती कारंगा बड़ा गांव में नौ माह से कोमा में रहकर जीवन व मौत से संघर्ष कर रही एक 28 वर्षीय महिला के उपचार का बीड़ा उठाया है। मुस्कान संस्थान के सचिव दिनेश कुमार सैनी ने बताया कि संस्थान के संस्थापक सिपाही धर्मवीर जाखड़ के सान्निध्य में शेखावाटी कन्यादान सेवा संस्थान रामगढ़ शेखावाटी के अध्यक्ष विनोद दाधीच, रामगढ़ शेखावाटी के चैयरमेन मुज्जमिल भाटी, रामगढ़ शेखावाटी के पार्षद जमील कुरैशी, पाठशाला के दीपक सहारण कारंगा बड़ा गांव में विष्णु सोनी के घर पहुंचे। विष्णु सोनी की पत्नी किरण सोनी को प्रसव के लिए सीकर के भूमिका अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां परिजनों से बड़ी धन राशि वसूली गई। बाद में किरण सोनी को रैफर कर दिया गया। इस दौरान किरण की तबीयत और बिगड़ गई। वह कोमा में चली गई। चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। रुपयों के अभाव में परिजन किरण का किसी अस्पताल में उपचार नहीं करवा सके। वह पिछले नौ माह से कोमा में रहकर जीवन व्यतीत कर रही है। उसके दो बेटियां हैं। एक की उम्र नौ माह है। बड़ी बेटी की उम्र 6 वर्ष है। कारंगा बड़ा गांव में किरण की स्थिति देखकर शेखावाटी कन्यादान सेवा संस्थान रामगढ़ शेखावाटी के अध्यक्ष विनोद दाधीच ने 50 हजार रुपए और आपणी पाठशाला की टीम की ओर से 11 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई। दिनेश कुमार सैनी ने बताया कि किरण के उपचार के लिए 30 हजार रुपए के लगभग सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करने पर सहायता मिल गई है। इस मौके पर गौरव सेनानी भानीसिंह लाम्बा व भंवरसिंह आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो