scriptभामाशाहों के आर्थिक सहयोग से आगे बढ़ेगा जल स्वावलम्बन अभियान | Bamashahon economic cooperation grow water -reliance Campaign | Patrika News
जयपुर

भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से आगे बढ़ेगा जल स्वावलम्बन अभियान

उद्यमी भी आए आगे

जयपुरJan 22, 2016 / 04:10 pm

Ashish vajpayee

जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। आमंत्रित भामाशाहों ने अभियान के लिए दिल खोलकर आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। वहीं अभियान के तहत चयनित कई गांवों को हाथों हाथ गोद लिया गया। शहर के कुशलबाग मैदान के पास स्थित रंगमंच पर आयोजित कार्यशाला में उद्यमियों, संस्थानों के पदाधिकारियों और भामाशाहों ने धनराशि व सामग्री के माध्यम से सहयोग करने के साथ ही गांवों को गोद लेने की हामी भरी। कुशलगढ़ विधायक भीमाभाई ने अभियान को सफल बनाने की अपील की। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जल संरक्षण के लिए सभी को सहयोग करने का आह्वान किया। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग देने के लिए पीएनबी में खाता खोला गया है। इसमें भामशाह व दानदाता घर बैठे ही ऑन लाइन खाते में राशि जमा करा सकते हैं। कार्यशाला में रिलायंस फाउण्डेशन, पारीख एण्ड पारीख, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, एलपी गैस एसोसिएशन, उचित मूल्य दुकानदार एसोसिएशन, थोक विक्रेता संघ, मयूर मिल, सिन्टेक्स मिल, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक, मार्बल एसोसिएशन, मातेश्वरी ग्रुप, पालोदा मार्बल एसोसिएशन, सर्राफ एसोसिएशन, पीके ज्वैलर्स, बांसवाड़ा क्रेशर एसोसिएशन, न्यू लुक संस्थान, जयगुरुदेव संस्थान, लियो कॉलेज, चैम्बर्स ऑफ कामर्स, अरिहन्त ट्रेडर्स, राहुल मेर, ठेकेदार ऐसोसिएशन, सार्वजनिक निर्माण विभाग ठेकेदार एसोसिएशन, जिला पेंशनर्स समाज, डवलपर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आर्थिक सहायता की घोषणा की। इसी तरह सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देने की हामी भरी। लायन्स क्लब के प्रतिनिधि राजेन्द्र जैन ने बताया कि अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए रथ बनाकर गांव-गांव जागरूकता फैलाने प्रयास किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनाथ चाहिल ने अभियान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति मंजूबाला पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कोठारी सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो