script

सालासर बालाजी पहुंची CM राजे, नारियल बांधकर मांगी जीत की मन्नत

locationचुरूPublished: Oct 18, 2018 04:55:58 pm

Submitted by:

rohit sharma

www.patrika.com/rajasthan-news

salasar

salasar

चूरू।

प्रदेश के चुनावी दिनों में जहां एक तरफ पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी है वहीं सरकार की चुनावी तैयारियों के साथ साथ मंदिरों में पूजा अर्चना भी साथ साथ जारी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को नवरात्र के आखिरी दिन करीब 1:30 बजे सालासर धाम पहुंची। सीएम राजे सालासर हेलीकॉप्टर से पहुंची। राजे ने सालासर में पूजा अर्चना कर नारियल बांधा और मंदिर में ही प्रसाद ग्रहण किया।
सीएम राजे का पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़, राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, सांसद राहुल कसवा, जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, विधायक खेमाराम मेघवाल सहित कई पदाधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया। इसके बाद सीएम सालासर धाम पहुंची। मुख्यमंत्री राजे ने सालासर में करीब 15 मिनट तक बालाजी की पूजा की। मुख्यमंत्री ने करीब 15 मिनट तक हनुमान चालीसा की चौपाइयां भी पढ़ी।
सालासर धाम के पुजारी मांगीलाल ने सीएम से यहां पूजा करवाई। पूजा के बाद सीएम ने बालाजी धाम में भोजन किया। सीएम के आगमन को लेकर मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

ट्रेंडिंग वीडियो