scriptदेश के विभिन्न क्षेत्रों से राजपूत समाज के लोग रविवार को क्यों होंंगे चित्तौड़ | why many parts of country rajput comunity people coming in chittorgarh | Patrika News

देश के विभिन्न क्षेत्रों से राजपूत समाज के लोग रविवार को क्यों होंंगे चित्तौड़

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 22, 2018 10:32:37 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

श्रीराजपूत करणी सेना की ओर से संगठन के स्थापना के 12 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को जौहर स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जौहर स्वाभिमान सम्मेलन के लिए लगाई गई कुर्सियां।



चित्तौडग़ढ़. श्रीराजपूत करणी सेना की ओर से संगठन के स्थापना के 12 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को जौहर स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन सुबह ११ बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें मेवाड़ और राजस्थान सहित देश भर के क्षत्रिय संगठनों के कार्यकर्ता, क्षत्रिय हिस्सा लेंगे। विधानसभा चुनाव से दो करीब दो माह पहले मेवाड़ क्षेत्र में राजपूत समाज के इस बड़े आयोजन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सम्मेलन को लेकर कुर्सियां लगाने, मंच सजावट, पार्किंग आदि को लेकर तैयारियां शनिवार शाम तक पूरी कर ली गई है।संगठन के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस सम्मेलन में आरक्षण, एससी-एसटी संशोधित अधिनियम, इतिहास से छेड़छाड़, फिल्म पद्मावत की समीक्षा सहित सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। सम्मेलन में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार आदि राज्यों से क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे।संगठन के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने दावा किया है कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए बसों व ट्रेनों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग चित्तौड़ पहुचेंगे।
सम्मेलन के लिए दिया दो बजे तक का समय
अनन्त चतुदर्शी पर्व व श्रीराजपूत करणी सेना सम्मेलन एक ही दिन होने से पुलिस-प्रशासन ने सर्तकता बढ़ा दी है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर इन्द्रजीतसिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनेाज चौधरी ने सम्मेलन के लिए दोपहर २ बजे तक का ही समय दिया है। इस बारे में दोनों अधिकारियों ने शुक्रवार रात कालवी से चर्चा कर उन्हें भी बता दिया। प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार सम्मेलन में आने वाले वाहन भी केवल कपासन रोड से ही आ सकेंगे। उनकी पार्किंग भी उसी क्षेत्र में होगी। शहर व दुर्ग पर भी सम्मेलन में आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सम्मेलन के तुरंत बाद ऐसे वाहनों को गतंव्य के लिए लौटना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो