scriptकिसने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज में बढता है भाईचारा | Who said that mass marriage conferences increase brotherhood in socie | Patrika News

किसने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज में बढता है भाईचारा

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 25, 2019 10:57:13 pm

Submitted by:

Vijay

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. मुस्लिम महासंघ चित्तौडग़ढ़ द्वारा रविवार को कृषि उपज मंडी में आयोजित प्रथम मुस्लिम सामूहिक सम्मेलन में 23 जोड़ों का निकाह हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निकाह प्रमाण पत्र प्रदान किए।

chittorgarh

किसने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज में बढता है भाईचारा

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. मुस्लिम महासंघ चित्तौडग़ढ़ द्वारा रविवार को कृषि उपज मंडी में आयोजित प्रथम मुस्लिम सामूहिक सम्मेलन में 23 जोड़ों का निकाह हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निकाह प्रमाण पत्र प्रदान किए। समारोह में मंत्री आंजना ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनो के आयोजन से फिजूलखर्ची पर नियंत्रण लगने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को अपने बच्चो के विवाह कराने के सुलभ अवसर मिलते है। ऐसे आयोजन जहां समाज को एक सूत्र में बांधते है वही सामाजिक समरस्ता के साथ भाई चारा भी बढता है। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस महामत्री गोपाल आंजना ने की, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झवर व समाज सेवी मोहम्मद जूनेद खान विशिष्ठ अतिथि थे।
मुस्लिम महासंघ जिलाध्यक्ष हाजी असलम खान ने स्वागत भाषण ेमें विवाह सम्मेलन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महासंघ जिला महासचिव एडवोकेट अब्दुल कलाम ने भी संबोधित किया। मुस्लिम महासंघ के संस्थापक हाजी प्यारे मियां, संभागीय उपाध्यक्ष शकेब खान, जिलाध्यक्ष हाजी असलम खान, जिला महासचिव अब्दुल कलाम, जिला उपाध्यक्ष रफीक मेव, नगर अध्यक्ष शरीफ मेव, जिला सचिव उबेद खान, जिला उपाध्यक्ष फजले महमूद छीपा, कोषाध्यक्ष रिजवान नीलगर, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष जाहिद खान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कांग्रेस पदाधिकारी शबाना खान, नुसरत खान, एकता सोनी उपस्थित थे। संचालन वसीम इरफानी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो