scriptचित्तौडग़ढ़ में कौनसी ट्रेन पहुंची जो सांसद भी उत्साह में लेने लगे सेल्फी | Which train arrived at Chittorgarh, in excitement MP took Selfie | Patrika News

चित्तौडग़ढ़ में कौनसी ट्रेन पहुंची जो सांसद भी उत्साह में लेने लगे सेल्फी

locationचित्तौड़गढ़Published: Feb 21, 2018 07:48:17 pm

Submitted by:

manish gautam

पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस के मैसूर से पहली बार चित्तौड़ पहुंचने सांसद ने हरी झंड़ी दिखाई और ट्रेन स्टाफ का का स्वागत किया गया

Chittorgarh, new train, Chittorgarh news, Chittorgarh Hindi news, Chittorgarh local news, new train timings, new train route, chittorgarh samachar, chittorgarh news in hindi, rail hamsafar weak, Hamsafar train,Hamsafar Express, hamsafar train route, New Train Hamsafar Express, Which train arrived at Chittorgarh, in excitement MP took Selfie

हमसफर ट्रेन के साथ सेल्फी लेते सांसद सीपी जोशी

चित्तौडग़ढ़

मेवाड़ को दक्षिण से जोडऩे के लिए शुरू हुई पैलेस क्वीन हमसफर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस बुधवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंची। इस दौरान चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेन व उत्साही कार्यकर्ताओ के साथ सेल्फी भी ली। साथ ही ट्रेन को लेकर आए लोको पायटल व अन्य स्टाफ का फूल मालाओ से स्वागत भी किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई भी बांटी।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, नगर परिषद के उपसभापति भरत जागेटिया, स्टेशन प्रबंधक सुभाषचंद पुरोहित, शहर भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवद्र्धन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैसूर से 19 फरवरी को इस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई थी।
स्क्रीन पर दिखेगी ट्रेन की लोकेशन

हमसफर एक्सप्रेस के कोच में जीपीएस कंट्रोल्ड एलइडी की सुविधा है। ऐसे में कोच में बैठे यात्रियों को ट्रेन की स्पीड, स्टॉपपेज और अन्य जानकारियों मिलेगी। इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरों के साथ फायर और स्मोक डिटेक्शन भी रहेगा। हर सीट पर मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग पोइंट भी यात्रियों को मिलेगा। साथ ही दृष्टिबाधितों के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले भी रखा गया है।
यहां होकर गुजरेगी ट्रेन

हमसफर एक्सप्रेस दोनों तरफ 14 स्टेशनों को जोड़ेगी। साथ ही पांच राज्यों (कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान) से होकर गुजरेगी। इसमें उदयपुर से शुरू होकर, चित्तौडग़ढ़, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वसई रोड, पूणे, मिराज, बेलगावी, हुबली, दवानगेरे, दवानगेरे, बेंगलुरु, मांड्या होते हुए मैसूर पहुंचेगी।
मैसूर के लिए रात सवा 11 बजे, वापसी में 2:50 पहुंचेगी

हमसफर एक्सप्रेस उदयपुर से हर सोमवार रात नौ बजे रवाना होगी, जो चित्तौडग़ढ़ रात 11:15 पर पहुंचेगी। इसी तरह से तीन दिन बाद बुधवार शाम 4:25 पर मैसूर पहुंचे। वहीं वापसी में यह ट्रेन मैसूर से गुरुवार सुबह 10 बजे रवाना होगी।
जो शनिवार रात 2:50 बजे चित्तौडग़ढ़ और तडक़े 4:55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन में 16 कोच होंगे और सभी 3 टियर एसी होंगे। वहीं ट्रेन का न्यूनतम किराया करीब 2032 रुपए होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो