scriptकहां मेले में कृष्ण की छवि में सज-धज कर आए बच्चे | Where are the children decorated in the image of Krishna in the fair | Patrika News

कहां मेले में कृष्ण की छवि में सज-धज कर आए बच्चे

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 24, 2019 03:41:51 pm

Submitted by:

Vijay

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आदर्श कॉलोनी स्थित कम्यूनिटी हॉल में गुरुवार रात्रि को राष्ट्र सेविका समिति द्वारा कृष्ण मेला राष्ट्र सेविका संघ क्षेत्रिय कार्यवाहिका केन्द्र जयपुर की प्रमिला शर्मा, गंठेडी के शहीद सैनिक की पत्नी लीलाकुंवर एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुशीला लढ्ढा चित्तौडग़ढ़ के आतिथ्य में आयोजित किया गया।

chittorgarh

कहां मेले में कृष्ण की छवि में सज-धज कर आए बच्चे

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आदर्श कॉलोनी स्थित कम्यूनिटी हॉल में गुरुवार रात्रि को राष्ट्र सेविका समिति द्वारा कृष्ण मेला राष्ट्र सेविका संघ क्षेत्रिय कार्यवाहिका केन्द्र जयपुर की प्रमिला शर्मा, गंठेडी के शहीद सैनिक की पत्नी लीलाकुंवर एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुशीला लढ्ढा चित्तौडग़ढ़ के आतिथ्य में आयोजित किया गया। अतिथियों ने भगवान श्रीकृृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्षेत्रीय कार्यवाहिका शर्मा ने राष्ट्र सेविका संस्था के उदे्श्यों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष लढ्ढा ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन वृत पर प्रकाश डाला।
सांवलियाजी बहुउदे्शीय दिव्यांग संस्था चन्देरिया व मुक बधिर संस्था नीमच के बच्चो ने रंगारंग देश भक्ति एवं राजस्थानी सास्कृतिक पर आधारित एकल व सामूहिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। वही पिरामिड बनाकर माखन लीला की प्रस्तुति के साथ मटकी फोड़ रोमांचित कर दिया। दिव्यांग बच्चो ने अपने द्वारा बनाए चित्रो की प्रदर्शनी भी लगाई। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में बाल स्वरूप कृष्ण के रूप में सजे धजे बच्चों ने मन मोह लिया। दो वर्गो में हुई प्रतियोगिता में 180 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में माता बहने प्रथम वर्ग में 0 से 5 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को भगवान कृष्ण के विभिन्न छवि में श्रंगार कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तो द्वितीय वर्ग में 6 से 10 वर्ष के बालक बालिकाओं ने विभिन्न मुद्राओं में भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूपो की प्रस्तुति कर दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक राजकीय महाविद्यालय की रीना सालोदिया, जेके स्कूल के प्रहलाद वैष्णव व कृष्णा संस्कार वेली की किरण तलेसरा ने परिणाम घोषित किये। दोनो वर्गो में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजेताओं के साथ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं व बालवृद उपस्थित थे।
गंगरार. बोरदा के चारभुजानाथ मंदिर के संरक्षक धनश्याम जोशी ने बताया कि शनिवार को मनाए जाने वाले जन्माष्टमी के लिए मंदिर की साफ सफाई एवं रंग रोगन पूरा हो चुका है। चारभुजानाथ मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, हरि मंदिर, माली समाज के मंदिर, कुंरांतियां के सांवरियाजी मंदिर में शनिवार को महोत्सव मनाया जोगा।
राशमी. कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार को जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालु व्रत उपवास रखेंगे। लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी अध्यक्ष राकेश कुमार स्वर्णकार ने बताया कि इस मौके पर शनिवार रात्रि को भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान भगवान लक्ष्मी नारायण का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा। रात 12 बजे ठाकुर जी को भोग लगाकर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
पहुंना. क्षेत्र में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर बड़े मन्दिर, छीपों के मन्दिर, माहेश्वरी मन्दिर एवं गली मोहल्लो में झांकियां बनाई जाएंगी। मध्यरात्रि आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। चारभुजा मंडल की ओर से बडे मन्दिर पर १५० किलो दूध की खीर का भगवान के भोग लगाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो