scriptचोरी करने आए चोर नशे से हुए चित, लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा | Thieves came to steal, drunken people, smuggled and handed over to pol | Patrika News

चोरी करने आए चोर नशे से हुए चित, लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 21, 2019 11:15:17 pm

Submitted by:

jitender saran

जई माइंस मे चोरी की वारदात को अंजाम देकर लौट रहे आरोपी शराब के नशे में चित हो गए। लोगों ने धुनाई के बाद उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

-लोहे की प्लेटें व बैटरी बरामद
-तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
चित्तौडग़ढ़
जई माइंस मे चोरी की वारदात को अंजाम देकर लौट रहे आरोपी शराब के नशे में चित हो गए। लोगों ने धुनाई के बाद उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार जई माइंस में घुसे चोर वहां से बैटरी व लोहे की प्लेटें चुराकर भाग रहे थे, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण वे भाग नहीं पाए। जानकारी मिलने पर लोगों ने उनकी धुनाई कर दी और बाद में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुर को चंदेरिया थानान्तर्गत मूंगा का खेड़ा निवासी कालू (३२) पुत्र रतन कीर, उदयलाल (४०) पुत्र किशना लोदा व पप्पूलाल (४२) पुत्र मोहनलाल जाट होना बताया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बैटरी व लोहे की प्लेटें बरामद की है। इस मामले में जई माइंस के सुरक्षा प्रबंधक नागेन्द्रसिंह पुत्र मूलसिंह चुण्डावत ने कोतवाली में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो