scriptखुला श्री सांवरिया सेठ का भंडार, इतने करोड़ रुपए का आया चढ़ावा | Shri Sanwariya Seth store opened worth crores of rupees received chittorgarh rajasthan news | Patrika News
चित्तौड़गढ़

खुला श्री सांवरिया सेठ का भंडार, इतने करोड़ रुपए का आया चढ़ावा

Sanwariya Seth Mandir Store : चित्तौड़गढ़ जिले के कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर में गुरुवार को भण्डार खोला गया। जिसकी गणना में 6 करोड़, 17 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। शेष राशि की गणना 12 फरवरी को की जाएगी।

चित्तौड़गढ़Feb 09, 2024 / 11:09 am

Ashish

sanwariya_seth_mandir_store.jpg

Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ जिले के कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर में गुरुवार को भण्डार खोला गया। जिसकी गणना में 6 करोड़, 17 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। शेष राशि की गणना 12 फरवरी को की जाएगी। मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में भण्डार खोला गया।

सदस्य संजय मण्डोवरा, भैरूलाल सोनी, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा शम्भू सुथार, भैरूलाल चौधरी, प्रसासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत गणना के दौरान मौजूद रहे। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने भी सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचकर गणना के संबंध में जानकारी ली।

 

 

 

प्राचीन सांवलिया सेठ मंदिर में 1.82 लाख से ज्यादा की राशि

 

 

Chittorgarh Sanwariya Seth Mandir : भादसोड़ा गांव स्थित प्राचीन सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार भी गुरुवार को खोला गया। रमेश अग्रवाल ने बताया कि भंडार की गणना में 1 लाख 72 हजार 600 रुपए तथा ऑनलाइन से 9699 रुपए सहित कुल 1 लाख 82 हजार 299 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर, इंद्रमल उपाध्याय, महेंद्र दर्जी, शंकर रांका, अशोक दर्जी, डाल चन्द आचार्य, अमिताभ सारस्वत आदि मौजूद रहे।

Hindi News/ Chittorgarh / खुला श्री सांवरिया सेठ का भंडार, इतने करोड़ रुपए का आया चढ़ावा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो