script

जगमगाया सांवलिया धाम, जल झूलनी मेला एक से

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 31, 2017 11:12:00 pm

Submitted by:

tej narayan

कृष्णधाम श्री सांवलियाजी के तीन दिवसीयजलझूलनी एकादशी मेले का शुभारम्भ शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ होगा

chittorgarh, chittorgarh news, Sanwliyaji fair in chittorgarh,  latet news in chittorgarh, chittorgarh news in hindi, latest hindi news in chittorgarh

सांवलिया धाम में एकादशी पर्व की पूर्व संध्‍या पर की गई आकर्षक सजावट

भदेसर।

कृष्णधाम श्री सांवलियाजी के तीन दिवसीयजलझूलनी एकादशी मेले का शुभारम्भ शुक्रवार को दोपहर शोभायात्रा के साथ होगा। मेले के प्रथम दिन दोपहर 2.30 बजे भगवान की शयन झांकी दर्शन के बाद विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान की छवि को बेवाण में स्थापित कर शाही लवाजमे के साथ मंदिर परिसर से 4 बजे शोभायात्रा शुरू होगी, यह शोभायात्रा शिव मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, गढी का देवरा, कबूतर खाना, ब्राम्हण मौहल्ला, जैन मौहल्ला होते हुए रात 8 बजे पुन: मंदिर परिसर में पहुंचेगी, जहां आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा का समापन होगा।
READ: इतने सारे नोट देख चौंधिया जाएगी आपकी आखेंं, गिनने मेें लगे कई कर्मचारी

शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, अश्वों के अलावा स्कूलों की झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र होंगी। मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार शाम को सीईओ नारायणसिंह चारण ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मंदिर मण्डल कार्यालय में भी विधायक अर्जुनलाल जीनगर, मंदिर अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, सदस्य भैरूलाल सोनी, मदनलाल व्यास, भैरूलाल गाडरी, विजयसिंह, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी ने भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल तथा मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था देखी।
READ: फिर श्‍वान ने आधा दर्जन लोगों को काटा

भादसोडा, कूरेठा, चिकारडा, भदेसर सडक मार्गो पर यात्रियों के प्रवेश के लिए तोरणद्वार बनाए गए है, मीरां सर्कल पर सिंह द्वार बनाया गया है। कस्बे के प्रमुख मार्गो पर रोशनी तथा मंदिर व धर्मशालरओं पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। मंदिर प्रशासन ने सांवलियाजी मंदिर के मेले में सभी व्ययवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
शुक्रवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत मुख्य मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, इसमें विनीत चौहान, बुद्धिप्रकाश दाधिच, अशोक नागर, अतुल ज्वाला, शंकर सुखवाल, निशामुनि गौड, पूनम वर्मा, प्रेरणा ठाकरे, योगिता चौहान, पार्थ नविन कविताएं प्रस्तुत करेंगी। वहीं गोवर्धन बस स्टैण्ड के पीछे स्टेज पर रात्रि 8 बजे शिवम् ग्रुप गंगापुर के कलाकार महेन्द्र अलबेला व ऋतु जोशी भजनों की प्रस्तुती देंगे। इसी मंच पर मध्यरात्रि 12 बजे बाद मॉन्टी नटराजन ग्रुप नई दिल्ली की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा रामलीला व रासलीला का भी मंचन हो रहा है।
सिंहद्वार से होंगे दर्शन
मेले में मंदिर परिसर का उत्तरी द्वार बंद रहेगा तथा नवनिर्मित सिंहद्वार से ही श्रद्धालु कतार में दर्शन करेंगे। इसके अलावा कोरीडोर में बेरीकेट्स लगाए गए हैं, इससे श्रद्धालु कतार में दर्शन कर सकेंगे।
प्राकट्य स्थल पर लगेगा मेला
सांवलियाजी चौराहा स्थित प्राकट्य स्थल मंदिर में भी तीन दिवसीय जल झूलनी एकादशी मेला शुक्रवार से शुरू होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल मेहता ने बताया कि शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो भादसोडा कस्बे से आरम्भ होकर प्राकट्य स्थल मंदिर पर जाकर सम्पन्न होगी। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को समृद्धि फिल्म्स एण्ड टेलीविजन द्वारा रंगारंग राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। ट्रस्ट अध्यक्ष मेहता ने बताया कि मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो