scriptसदन में बोले विधायक आक्या, हाइवे पर पुलिस संरक्षण में होती है अवैध वसूली | Mla aakya told in asembly that Illegal recovery in Police protection o | Patrika News

सदन में बोले विधायक आक्या, हाइवे पर पुलिस संरक्षण में होती है अवैध वसूली

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 22, 2019 09:23:59 pm

Submitted by:

jitender saran

विधानसभा में सोमवार को चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने जहां पुलिस संरक्षण में हाइवे पर अवैध वसूली होने तथा अपहरण व बलात्कार के मामले बढने का आरोप लगाते हुए सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास किया, वहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी सरकार के समक्ष रखकर समाधान की मांग की।

-अपहरण व बलात्कार के बढ रहे है मामले
-पुलिसकर्मियों की ड्यूटी आठ घंटे की हो, नियमित हो होमगार्ड के जवान
चित्तौडग़ढ़
विधानसभा में सोमवार को चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने जहां पुलिस संरक्षण में हाइवे पर अवैध वसूली होने तथा अपहरण व बलात्कार के मामले बढने का आरोप लगाते हुए सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास किया, वहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी सरकार के समक्ष रखकर समाधान की मांग की।
विधायक ने कहा कि अफीम व डोडा चूरा तस्करी के साथ ही अब बजरी की तस्करी हो रही है। हाइवे पर पुलिस संरक्षण में कई बदमाश गाडिय़ों को रोक कर अवैध वसूली कर रहे है। थानों पर जाने वाले लोगों से यह पूछा जाता है कि वे किस राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं, इसके बाद पक्षपात करते हुए प्रकरण दर्ज किए जाते हैं। कार्यकताओं को झूठे प्रकरणों में फंसाकर उनकी छवि खराब की जा रही है। पिछले छह-सात माह में बलात्कार और अपहरण के मामले बढे हैं।
विधायक ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराया कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी २४ घंटे से घटाकर ८ घंटे की जाए। उनके लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। पुलिस को नए वाहन उपलब्ध कराए जाए, ताकि अपराधियों की धर-पकड़ में आसनी हो सके। उन्होंने मेस भत्ता बढ़ाने, थानों व चौकियों में पर्याप्त स्टाफ लगाने व होमगार्ड के जवानों को नियमित करने की मांग की।
उन्होंने अफीम डोडा चूरा जलाने के बजाए खेतों में ही खाद के रूप में काम में लेने देने की मांग सरकार से की। दुर्ग पर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी सरकार का ध्यान आकृष्ठ किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो