scriptझण्डे की बात पर विवाद मामला: बंद रहे बाजार, सरपंच व हेड कांस्टेबल सहित 22 गिरफ्तार, पुलिस बल तैनात | fight-in-two-sides-flag-case-22 arrested controversy-in-two-factions | Patrika News

झण्डे की बात पर विवाद मामला: बंद रहे बाजार, सरपंच व हेड कांस्टेबल सहित 22 गिरफ्तार, पुलिस बल तैनात

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 22, 2019 02:23:28 am

Submitted by:

abdul bari

पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखदेव जांगिड़ सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इन अधिकारियों ने रविवार को दूसरे दिन भी गंगरार में डेरा डाले रखा। वहां स्थिति अब तनापूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।

चित्तौडग़ढ़
गंगरार के चांदपोल क्षेत्र में शनिवार को हाइमास्ट लाइट पर लगे झण्डे को लेकर उपजे विवाद ने दोपहर तक बड़ा रूप ले लिया था। इस दौरान एक बस के कांच फोड़ दिए गए थे। संघर्ष में दो युवक घायल हो गए थे। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखदेव जांगिड़ सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इन अधिकारियों ने रविवार को दूसरे दिन भी गंगरार में डेरा डाले रखा। वहां स्थिति अब तनापूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।
रविवार को सुबह कुछ लोगों ने बाजार बंद करवाने का प्रयास किया, इस मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कस्बे के बाजार स्वैच्छिक रूप से पूरी तरह बंद रहे। पूरे कस्बे में रविवार को भी भारी संख्या में पुलिस जाप्ता और एमबीसी के जवान तैनात रहे। वहीं महिला थाने सहित बस्सी, सदर थाना चित्तौडग़ढ़, चंदेरिया, विजयपुर, कनेरा, शंभूपुरा, राशमी थाने के प्रभारी भी गंगरार में ही डेरा डाले रहे। कस्बे में शाम को करीब साढ़े चार बजे मिठाई, सब्जी की दुकानें खोल दी गई। बंद के दौरान मेडिकल स्टोर भी खुले रहे।

सौहार्द बिगाडऩे के आरोप में ये गिरफ्तार

पुलिस ने सौहार्द बिगाडऩे के आरोप में गंगरार सरपंच कयूम पुत्र मोहम्मद हुसैन मंसूरी, पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत गुलाम मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रंगरेज सहित निजवान पुत्र इस्माइल खां, सईद पुत्र रलाई बक्ष, एजाज मोहम्मद पुत्र गुलाम मोहम्मद, महावीर पुत्र सोहनलाल शर्मा, प्रकाश पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा, राजू पुत्र शांतिलाल माली, राजेश पुत्र सोहनलाल माली, अयूब पुत्र मोहम्मद हुसैन रंगरेज, मोहसीन पुत्र सरबुद्दीन नीलगर तथा किशन पुत्र रतनलाल तेली को भादस की धारा 108 के तहत गिरफ्तार किया है।

बाजार बंद कराने का प्रयास करते दस गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को कस्बे के बाजार बंद कराने का प्रयास करते विजय पुत्र मांगीलाल गुजराती, नवरतन पुत्र रामजस जीनगर, उत्तमसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत, नारायण पुत्र चुन्नीलाल पूर्बिया, भैरूलाल पुत्र उदयराम पूर्बिया, मधुसुदन पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण, विनोद पुत्र शांतिलाल शर्मा, राहुल पुत्र रतनलाल शर्मा, तेजमल पुत्र गोपाल शर्मा व हरीश पुत्र शंकरलाल जीनगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन्हें उपखण्ड मजिस्ट्रेट गंगरार धर्मराज गुर्जर के समक्ष पेश किया, जहां से 20-20 हजार रूपए की जमानत व मुचलके पर रिहा किया गया।
चार प्रकरण हुए दर्ज

इस पूरे मामले को लेकर गंगरार थाने में चार प्रकरण दर्ज हुए है। इन प्रकरणों में युवक पर हमला, युवक पर चाकू से वार करने, बस के कांच फोडऩे, सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने जैसी घटनाओं को अंजाम देना शामिल है।

गौरतलब है कि शनिवार को एक युवक किशन पुत्र रतनलाल तेली चाकूबाजी में तथा अनवर आलम पुत्र इशाक मोहम्मद हमले में घायल हो गया था। इनमें से किशन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि अनवर आलम अब भी सांवलियाजी अस्पताल में भर्ती है।

चाकूबाजी की घटना को लेकर रतनलाल पुत्र मोडीराम तेली ने अनवर आलम व अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। जबकि अनवर आलम पुत्र इशाक मोहम्मद व साजना बेगम पत्नी गुलाम मोहमद ने भी कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट थाने में दी है। इसके अलावा सुभाष पंचोली व प्रकाश शर्मा सहित ग्रामवासियों ने कय्यूम मंसूरी, उसकी पत्नी रूकसाना, एजाज मोहम्मद, सिकन्दर, मोहम्मद साबीर, मोहम्मद अयूब, सोहिल मंसूरी आदि के खिलाफ थाने में सौहार्द बिगाडऩे का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी है। इसी तरह शब्बीर हुसैन रंगरेज ने अंकुर पंचोली, तुलसीराम, सनी पंचोली, गोरू शर्मा सहित सत्रह लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो