scriptएनिकट में डूबने से तीन युवकों की मौत, बांध के गेट बंद करवाने के बाद मिले शव | Chittorgarh News: 3 youths drown in dam | Patrika News

एनिकट में डूबने से तीन युवकों की मौत, बांध के गेट बंद करवाने के बाद मिले शव

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 24, 2019 05:47:18 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान में चित्त्तौड़गढ जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एनिकट में नहाते समय डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई।

drown.jpg

,,

चित्त्तौड़गढ। राजस्थान में चित्त्तौड़गढ जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एनिकट में नहाते समय डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार चार लाख रुपए सहायता की घोषणा की है।

पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के धनेत गांव के पंकज जटिया (17), बालकिशन लोधा (25) एवं शिवम भट्ट (22) गांव के बाहर बह रही बेड़च नदी पर बने एनिकट पर नहाने गए जहां पर पंकज गहरे पानी मे डूब गया, उसे निकालने के प्रयास में दोनों दोस्त भी डूब गए।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में एक या दो सितंबर से होगी मिनी उर्स की शुरुआत

आखिर कब दूर होगी रेल यात्रियों की परेशानी, खर्च करना पड़ रहा दोगुना किराया

एनिकट में नहा रहे अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं गांव वालों को दी। घटना की सूचना पर नगर परिषद के गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कलाल भी पहुंच गए लेकिन नदी पर बने घोसुण्डा बांध के गेट खुले होने के कारण तेज बहाव को कम करने के लिए गेट बंद करवाए तब करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शव निकाले जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो