scriptनीमच से दिल्ली डोडा चूरा ले जाते कुरियर गिरफ्तार | Carrier Arrested from Delhi by taking Doda shingle from Neemuch | Patrika News

नीमच से दिल्ली डोडा चूरा ले जाते कुरियर गिरफ्तार

locationचित्तौड़गढ़Published: Jul 20, 2019 10:55:59 pm

Submitted by:

jitender saran

नारकोटिक्स विभाग की एक टीम ने शुक्रवार रात ओछड़ी टोल नाके पर एक ट्रॉवेल्स बस में ले जाया जा रहा १३ किलो ९१० ग्राम डोडा चूरा बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक कुरियर का काम करता है, नीमच से दिल्ली डोडा चूरा ले जा रहा था।

chittorgarh

नीमच से दिल्ली डोडा चूरा ले जाते कुरियर गिरफ्तार

-ट्रॉवेल्स बस में नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई
चित्तौडग़ढ़
नारकोटिक्स विभाग की एक टीम ने शुक्रवार रात ओछड़ी टोल नाके पर एक ट्रॉवेल्स बस में ले जाया जा रहा १३ किलो ९१० ग्राम डोडा चूरा बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक कुरियर का काम करता है, नीमच से दिल्ली डोडा चूरा ले जा रहा था।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी के निर्देश पर नारकोटिक्स विभाग के निरीक्षक के.के. शंखवार, नरवीर, उप निरीक्षक आयुष वर्मा, परविन्दरसिंह तथा वाहन चालक विष्णुदास वैष्णव ने शुक्रवार रात ओछड़ी टोल नाके पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान नीमच से दिल्ली जा रही अजय ट्रॉवेल्स की बस को रूकवाकर तलाशी ली तो एक सीट पर बैठा यात्री घबराया हुआ दिखा। टीम के सदस्यों ने तलाशी ली तो उसके पास दो कट्टों में डोडा चूरा पाया गया। तोल करवाने पर एक कट्टे में ४ किलो ४०० ग्राम व दूसरे कट्टे में भरे डोडा चूरा का वजन ९ किलो ५१० ग्राम हुआ। टीम ने डोडा चूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ के दौरान खुद को नीमच के पास ***** माता निवासी गोवर्धनलाल (३५) पुत्र रामचन्द्र दर्जी होना बताया। आरोपी ने टीम के सदस्यों को पूछताछ में बताया कि वह कुरियर का काम करता है। डोडा चूरा किसका है और किसको देना था, इस बारे में उसे जानकारी नहीं है। उसे यह डोडा चूरा नीमच से दिल्ली तक पहुंचाना था, जहां इसकी आपूर्ति किसको करनी थी, इस बारे में उसे नहीं बताया गया। इस काम के बदले उसे तीन से पांच हजार रूपए दिए जाते है। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने आरोपी को शनिवार को एनडीपीएस न्यायालय संख्या दो में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो