scriptयहां मानसून के दस्तक को लेकर असमंजस, अच्छी बारिश का इंतजार | weather | Patrika News

यहां मानसून के दस्तक को लेकर असमंजस, अच्छी बारिश का इंतजार

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 25, 2019 01:08:20 pm

Submitted by:

ashish mishra

पूरे दिन और रात रूक रूककर बूंदाबादी हुई तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए।

mosaam

monsoon in jabalpur 2019: heavy rain warning in mp


छिंदवाड़ा. पानी की किल्लत से जूझ रहे छिंदवाड़ा में रविवार को बारिश राहत बनकर आई। जिले के कुछ हिस्सों में पूरे दिन और रात रूक रूककर बूंदाबादी हुई तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। हालांकि सोमवार को मौसम ने फिर से करवट बदली। सुबह जब लोग उठे तो उन्हें अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद अधिक देर तक न रह सकी। सूर्य देवता देर से ही सही बादलों की ओट से निकल गए। पूरे दिन धूप-छांव होती रही। ऐसे में दिन में उमस का भी एहसास हुआ। वहीं दूसरी तरफ मौसम केन्द्र भोपाल ने सुबह 8.30 बजे के प्रेक्षण पर आधारित मौसम का हाल जारी किया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 10 दिन की देरी से दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन खंडवा, छिंदवाड़ा, मंडला की ओर से हो गया है, लेकिन इस मानसून का प्रभाव देर रात तक नहीं दिखा। वहीं कृषि अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विजय पराडकऱ ने सोमवार को मानसून के दस्तक से इंकार किया। उनका कहना था कि रविवार को जिले में प्री-मानसून का असर था। यही वजह थी कि जिले के कुछ ही हिस्सों में दिन और रात में रूक रूककर बारिश हुई। जिले के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश के लिए अभी मानसून का इंतजार है। सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आज या कल से हो सकती है अच्छी बारिश
कृषि अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विजय पराडकऱ ने बताया कि 25 से 28 जून के बीच अच्छी बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ के रास्ते प्रदेश में मानसून दस्तक देगा। ऐसे में मंगलवार या फिर बुधवार से उम्मीद है कि छिंदवाड़ा में अच्छी बारिश होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो