scriptफिर बदले ठंड के तेवर, ठिठुरे लोग | Then change to the cold | Patrika News

फिर बदले ठंड के तेवर, ठिठुरे लोग

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 09, 2019 05:08:39 pm

Submitted by:

sanjay kaushik

शाम से अचानक उत्तरी ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है।

ठंड

ठंड

जुन्नारदेव. विकासखंड में ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर था और विकासखंडवासी ठंड से राहत महसूस कर ही रहे थे कि गुरुवार शाम से अचानक उत्तरी ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है। इस ठिठुरन भरी ठंड से बचने के लिए नगर में जहां-तहां अलाव जलाये जा रहे है तो वहीं नगरपालिका द्वारा नगर में लगाये गये बिजली हीटरों से भी लोग राहत पा रहे हैं। आगामी 4-5 दिनों तक इसी प्रकार की ठंड रहने की बात भी कहीं जा रही है।
दातलावादी ञ्च पत्रिका. तीन चार दिन की राहत के बाद फिर मौसम में बदलाव आने से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह से ही ठंड अपने शबाब में रही। वहीं दूसरी ओर शीतलहर भी जारी है। ठंड से बचाव के लिए लोग फिर अलाव के सामने और गर्म कपड़ों में दिखाई दिए। कड़ाके की की ठंड का दौर एक फिर शुरू हो गया है। शीतलहर चलने के कारण लोग घरों में रहे। रात में ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण अलाव जलाकर राहत ले रहे हैं। मौसम के जानकारों ने बताया कि शीत लहर आने वाले दिनों में जारी रहेगी। कुछ दिन पहले ठंड कम होने से लोगों को राहत मिल रही थी लेकिन शुक्रवार से फिर लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो