scriptसात माह में दो बार हुए शिक्षकों के तबादले | Teachers transfer twice in seven months | Patrika News
छिंदवाड़ा

सात माह में दो बार हुए शिक्षकों के तबादले

शिक्षकों का दोबारा तबादला

छिंदवाड़ाAug 25, 2019 / 05:49 pm

sunil lakhera

सात माह में दो बार हुए शिक्षकों के तबादले

सात माह में दो बार हुए शिक्षकों के तबादले

तामिया. नई सरकार आने के बाद से एक बार स्थानांतरण झेल चुके शिक्षकों का दोबारा तबादला कर दिया गया है।
आदिवासी बहुल विकासखंड तामिया में पदस्थ जनजातीय कार्य विभाग के अध्यापक, शिक्षक, पीटीआई और भृत्य के तबादले की सूची जारी की गई है तबादला सूची में उन शिक्षकों का नाम भी शामिल है जिनका जनवरी 2019 में तबादला किया गया था जिसमें पूर्व में हुए तबादला में रश्मि रानी तंतुवाय अधीक्षिका का जड़ कन्या आश्रम बिजोरी से बाम्हनवाड़ा माध्यमिक शाला जुन्नारदेव किया गया था लेकिन इनका वर्तमान तबादला सूची में जुन्नारदेव बाम्हनवाड़ा माध्यमिक शाला से कन्या शिक्षा परिसर तामिया किया गया है। इसी प्रकार नीरज मोर्य का तबादला प्राथमिक शाला बाकी से प्राथमिक शाला डोब किया गया था लेकिन इनका पुन: स्थानांतरण डोब से बालक आश्रम बिजौरी किया गया है। ललिता वासनिक पीटीआइ खेल परिसर तामिया से कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तामिया, अनीता मोर्य का माध्यमिक शाला तामिया से माध्यमिक शाला भांडी, सरस्वती डेहरिया प्राथमिक शाला सिधौली से प्राथमिक शाला बेडाढाना, दुर्गेश सूर्यवंशी कन्या शिक्षा परिसर तामिया से प्राथमिक शाला बटकीढाना, चंद्रकला हनोतिया प्राथमिक शाला अमरवाड़ा से उत्कृष्ट कन्या छात्रावास तामिया, सरिता सलामे कन्या छात्रावास से कन्या माध्यमिक शाला तामिया, श्यामा सोनी प्राथमिक शाला भांडी से प्राथमिक शाला बस्ती तामिया, तुलसीराम पन्द्रे प्राथमिक शाला गोनावाडी से प्राथमिक शाला बखारी, उमेश कुमरे भृत्य छात्रावास बाम्हनवाड़ा से उमावि तामिया, मीनाक्षी नुन्हारिया प्राथमिक शाला बांकी से कन्या आश्रम तामिया स्थानांतरण किया गया है।

Home / Chhindwara / सात माह में दो बार हुए शिक्षकों के तबादले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो