script

Statue Immersion : तगड़ी सुरक्षा के बीच सात हजार से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 14, 2019 12:59:30 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

तालाब तक नहीं पहुंचने दिए गए डीजे, देर रात तक करीब सात हजार छोटी, 70 मध्यम और बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन

Ganesh chaturthi

Ganesh chaturthi

छिंदवाड़ा/ भारी पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार को शहर की बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। देर रात तक करीब सात हजार छोटी, 70 मध्यम और बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका था। डीजे दुर्गा चौक और रेलवे ओवर ब्रिज के पास ही रोक दिए गए थे। केवल प्रतिमाएं ही छोटा तालाब तक पहुंची। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तमाम कदम उठाए गए। बड़ी प्रतिमाओं के आस-पास और जुलूस में पूरे समय पुलिस बल तैनात रहा।
एसपी मनोज कुमार राय एवं एएसपी शशांक गर्ग ने छोटा तालाब, कुलबेहरा नदी सहित अन्य विसर्जन स्थलों का लगातार निरीक्षण किया। सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि अधिकांश प्रतिमाओं के साथ चल रहे डीजे के संचालकों को बॉक्स का आकार भविष्य में छोटा रखने के लिए निर्देशित किया है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या फिर हादसा न हो। बड़े आकार के डीजे से सडक़ पर भी तमाम तरह की परेशानी देखने को मिली जिसके कारण उन्हें हिदायत दी गई है। आठ गश्ती वाहन शहर में लगातार गश्त कर रहे थे। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर टीम तत्काल मौके पर पहुंच रही थी। बिना किसी दिक्कत और परेशानी के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
इतना बल रहा तैनात
पद संख्या
डीएसपी 04
टीआइ 10
एसआइ 25
एएसआइ 45
आरक्षक, प्रआरक्षक 250
गश्त में वाहन 08

ट्रेंडिंग वीडियो