script

Sports: इस जिले के महिला खिलाडिय़ों के दम पर विजेता बनी संभाग की टीम

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 05, 2020 10:54:38 am

Submitted by:

ashish mishra

प्रथम राज्यस्तरीय गुरुनानक देवजी प्रांतीय ओलम्पिक

Sports: इस जिले के महिला खिलाडिय़ों के दम पर विजेता बनी संभाग की टीम

Sports: इस जिले के महिला खिलाडिय़ों के दम पर विजेता बनी संभाग की टीम


छिंदवाड़ा. मप्र खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा भोपाल में आयोजित किए गए प्रथम राज्यस्तरीय गुरुनानक देवजी प्रांतीय ओलम्पिक में जिले की महिला फुटबॉल खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम समूह में पांच खेल आयोजित किए गए थे, जिसमें जबलपुर संभाग फुटबॉल टीम महिला एवं पुरुष दो ही वर्ग में विजेता बनी। जबलपुर संभाग टीम में छिंदवाड़ा जिले की 13 महिला खिलाड़ी विनीता नेटी, निशा बैस, आरती बनवारी, आरती राठौर, सगुफ्ता खान, निहारिका बट्टी, भारती बागड़े, अमीषा पवार, सानिया, आयुषी मालवी, स्वाति कंडारी, पलक कैथवास, ईशिका थापा सहित अन्य शामिल थी। जबलपुर संभाग टीम ने चंबल संभाग को 11-0, रीवा को 6-0, शहडोल को 2-0, भोपाल को 4-3 एवं फाइनल में नर्मदापुरम को 2-1 से पराजित कर खिताब जीता। जिला खेल प्रशिक्षक विक्रांत यादव ने बताया कि जबलपुर संभाग पुरुष वर्ग टीम में जिले से निहाल सिलेमवार, आकाश थापा, हेमंत मरावी शामिल थे। जबलपुर संभाग की पुरुष वर्ग फुटबॉल टीम ने फाइनल में भोपाल को 1-0 से हराकर खिताब जीत। सभी विजेता टीम को एक लाख रुपए एवं ट्रेकसूट खेल विभाग द्वारा प्रदान किया गया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर डीएसओ आशीष पाण्डे एवं सभी खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।

ट्रेंडिंग वीडियो