scriptमुख्यमंत्री के गृह जिले में क्यों जुटेंगे 500 खिलाड़ी, क्या बनी रूपरेखा | sports | Patrika News

मुख्यमंत्री के गृह जिले में क्यों जुटेंगे 500 खिलाड़ी, क्या बनी रूपरेखा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 26, 2019 12:07:28 pm

Submitted by:

ashish mishra

सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

खेलगढिय़ा योजना को हरी झंडी, सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को खेलने के लिए मिलेगी ये खेल सामग्री

खेलगढिय़ा योजना को हरी झंडी, सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को खेलने के लिए मिलेगी ये खेल सामग्री

छिंदवाड़ा. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में संचालित की जाने वाली जिला, संभाग व राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने को लेकर बुधवार को बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द चौरगड़े की अध्यक्षता में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में किया गया। बैठक में परासिया, मोहखेड़, चौरई, अमरवाड़ा, सौंसर एवं पांढुर्णा विकासखंड के बीईओ, संयोजक प्राचार्य सहित शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संस्थाओं में खेल गतिविधियों को नियमित संचालित कर खेल मैदानों व सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने बताया कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में डीपीआई के निर्देशानुसार अंडर-14,17 बालक-बालिका मप्र सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन छिंदवाड़ा में संपन्न होगा। राज्यस्तरीय स्पर्धा में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सागर, रीवा, उज्जैन, जबलपुर, आदिवासी विकास विभाग, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभाग के लगभग 500 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे। स्पर्धा के सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु आयोजन समिति को आवास, खेल मैदान सहित अन्य व्यवस्थाओं को बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आईएम भिमनवार, एमएलबी प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन व खेल गतिविधियों की जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिओम झिरवार द्वारा दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो