scriptschool News;वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां | schoolChildren gave colorful presentations during the annual festival | Patrika News

school News;वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 19, 2019 11:44:40 am

भगवान श्रीचंद स्कूल में आयोजन

school News;वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

school News;वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

छिंदवाड़ा / नगर के भगवान श्रीचंद स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई इसके बाद गणेश वंदना के बाद कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इस दौरान वेस्टर्न एवं क्लॉसिकल, लेजी पेट्रोटिक, आवाहन, गोंडल, रेटरों, राजस्थानी, टॉलीवुड डांस से दर्शक झूमने को मजबूर हुए। वहीं देशप्रेम को जागृत करने महाराणा प्रताप, शिवाजी की देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस दौरार सुखप्रीत कौर बेदी, रौनक अफरोज, प्रगति, हर्षवर्धन, अक्षिता, खुशी, अंकिता, अमृता, धर्मेंद्र, कार्तिक, धनुश्री, दिव्या, पूजाराज, नयन, शुभम, शशांक, जिज्ञासा, उजमा, आकाश, पल्लवी, गरिमा, प्रज्ञा को गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसके अलावा खेलकूद में गोवा में आयोजित नेशनल रोलर स्केटिंग, बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में संस्था के दो छात्राओं अंकिता अहाके एवं कामाक्षी बेलवंशी का चयन होने पर सम्मानित किया गय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो