script

School Education News:बैडमिंटन, फुटबॉल का रोमांच बरकरार

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 16, 2019 11:29:00 am

राज्यस्तरीय शालेय स्पर्धा का दूसरा दिन : खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम

School Education News:बैडमिंटन, फुटबॉल का रोमांच बरकरार

School Education News:बैडमिंटन, फुटबॉल का रोमांच बरकरार

छिंदवाड़ा / स्कूल शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा के तत्वावधान में खेले जा रहे राज्यस्तरीय बैडमिंटन तथा फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांच दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न संभाग से आईं बालक-बालिकाओं की टीमों के खिलाडि़यों ने दमखम दिखाया।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े सहित एमएलबी स्कूल प्राचार्य लक्षमण तुरनकर, उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य आइएम भीमनवार, क्रीड़ा अधिकारी एचएस झिरवार ने खेल मैदान, आवास तथा भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। स्पर्धा का संचालन सुधीर मिश्रा, राकेश चौरसिया, जावेद खान, संजीव आनदेव, दीपक चौधरी, योगेश्वर चौरिया, आशा माहुले, केएस श्रीवास्तव, फिरोज खान, रविंद्र नाग सहित अन्य ने सहयोग प्रदान किया।
बता दें कि इस पांच दिवसीय राज्यस्तरीय बैडमिंटन तथा फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब सात सौ खिलाड़ी अपने शिक्षक व कोच के साथ भाग ले रहे हैं। बैडमिंटन मैच अंडर-१४, १७ और १९ वर्ष के बालक/बालिका वर्ग के बीच और फुटबॉल मैच अंडर-१९ बालक-बालिका वर्ग में खेले जा रहे हैं। बैडमिंटन मैच ओलम्पिक हॉल में तथा फुटबॉल मैच स्टेडियम और पुलिस लाइन मैदान पर सुबह नौ बजे से खेले जा रहे हैं। १८ अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा।
इनके बीच मैच वर्ग खेल परिणाम
सागर बनाम भोपाल बालिका फुटबॉल ६-० से भोपाल विजयी
रीवा बनाम उज्जैन बालिका फुटबॉल २-० से उज्जैन विजयी
इंदौर बनाम नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल २-० से नर्मदापुरम विजयी
सागर बनाम आजाक विभाग बालिका फुटबॉल ३-० से आदिम जाति कल्याण विभाग विजयी
रीवा बनाम ग्वालियर बालिका फुटबॉल ४-० से ग्वालियर विजयी
आजाकवि बनाम उज्जैन बालक फुटबॉल ३-० से उज्जैन विजयी
भोपाल बनाम इंदौर बालक फुटबॉल ड्रा
शहडोल बनाम नर्मदापुरम बालक फुटबॉल ४-० से नर्मदापुरम विजयी
रीवा बनाम आजाकवि बालक फुटबॉल २-० से आदिम जाति कल्याण विभाग विजयी
ग्वालियर बनाम इंदौर बालक फुटबॉल ड्रा
सागर बनाम इंदौर बालिका बैडमिंटन २-० से इंदौर विजयी
जबलपुर बनाम आजाकवि बालिका बैडमिंटन २-० से जबलपुर विजयी
सागर बनाम रीवा बालक बैडमिंटन २-० से सागर विजयी
उज्जैन बनाम भोपाल बालिका बैडमिंटन २-० से उज्जैन विजयी
भोपाल बनाम ग्वालियर बालिका बैडमिंटन २-० से भोपाल विजयी
शहडोल बनाम जबलपुर बालक बैडमिंटन २-० से जबलपुर विजयी
बैडमिंटन, फुटबॉल का रोमांच बरकरार

ट्रेंडिंग वीडियो