scriptबारिश के लिए हो रहे जतन | Saved for the rain | Patrika News

बारिश के लिए हो रहे जतन

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 13, 2019 05:34:02 pm

अब किसान बारिश के लिए भगवान की शरण में पहुंच रहे है।

barish

barish

अमरवाड़ा. अमरवाड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों में चिंता बढऩे लगी है। किसानों ने थोड़ी बहुत बारिश में ही खेतों में बोवनी कर दी लेकिन अब बारिश नहीं होने से खेतों की नमी भी दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है । कुछ स्थानों पर फसल में इल्ली भी लग गई है जिसके कारण फसल बीज तो थोड़ी बहुत फसल खराब होने लगी । अब किसान बारिश के लिए भगवान की शरण में पहुंच रहे है। ग्रामीण अंचलों में सत्ता संकीर्तन विभिन्न धार्मिक आयोजन कर अच्छी बारिश की कामना की जा रही है। नगर के बस स्टैंड क्षेत्र पर बाजार चौक में फुटकर व्यापारियों ने शुक्रवार को सत्ता का आयोजन प्रारंभ किया गया जो शनिवार शाम तक जारी रहेगा।
उमरेठ . तहसील उमरेठ में अच्छी बारिश और सुख समृद्घि तथा खुशहाली सहित की बेहतर फसल की पैदावार की कामना को लेकर श्रद्धालुओं ने नागराज चौक में राम सत्ता का आयोजन किया एवं पूजा पाठ की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो