scriptअधिकारी मनाते रहे, ग्रामीण अड़े रहे | Rural people | Patrika News
छिंदवाड़ा

अधिकारी मनाते रहे, ग्रामीण अड़े रहे

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क अगर स्वीकृत हो ग़ई तो हम उसकी कॉपी देखेंगे तब ही मतदान करेंगे।

छिंदवाड़ाNov 14, 2018 / 05:16 pm

Sanjay Kumar Dandale

Rural people

Rural people

अम्बामाली. मोहखेड़ विकासखंड की ग्राम पंचायत मछेरा में चुनाव का बहिष्कार करने ग्रामीण अड़ गए है। गली मोहल्ले में बैनर लगा रखा है। मंगलवार को पांढुर्ना एसडीएम, तहसीलदार, मोहखेड नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडाइत, मोहखेड़ जनपद सीईओ सौम्या जैन सहित अन्य अधिकारी की टीम ग्रामीणों को मनाने पहुंची लेकिन ग्रामीण अपनी शर्त पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि अपनी शर्त पूरी होने पर ही चुनाव में मतदान करेंगे।
एसडीएम ने मछेरा के सभी टोलो का निरीक्षण किया जिनमें बताया आपकी समस्या जायज है जिसका चुनाव के बाद निराकरण कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क अगर स्वीकृत हो ग़ई तो हम उसकी कॉपी देखेंगे तब ही मतदान करेंगे। महिलाओ ने एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों पर आक्रोश जताते हुए कहा कि चुनाव आने से पहले कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन और लिखित आवेदन दिया था फिर कोई कार्यवाई नहीं हुई तो हम कैसे विश्वास कर ले कि हमारा समस्या का निराकरण हो जाएगा। वही महिलाओ ने बताया कि इसी माह एंबुलेस न पहुंचने पर एक गर्भवती महिला की डिलेवरी घर में ही हो ग्ई। हम मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Home / Chhindwara / अधिकारी मनाते रहे, ग्रामीण अड़े रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो