scriptहमारे स्वास्थ्य से वृक्षों का है गहरा नाता | Residents have done plantation with social institutions in Integration | Patrika News

हमारे स्वास्थ्य से वृक्षों का है गहरा नाता

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 30, 2018 05:13:13 pm

Submitted by:

vinay purwar

हाउसिंग बोर्ड के कई रहवासियों ने पौधरोपण में सक्रि य योगदान दिया

harit pradesh

हमारे स्वास्थ्य से वृक्षों का है गहरा नाता

छिंदवाड़ा . प्रकृति ने जीवन निर्वाह के लिए जितने भी उपहार दिए है उनमें से पेड़ सबसे महत्वूपर्ण एवं सबसे उपयोगी उपहार है। इनकी घटती संख्या जहां पर्यावरण को दिनोंदिन प्रदूषित कर रही है । वर्तमान में जागरूक होती जनता अब वृक्षों के महत्व को पहचानने लगी है। इसलिए सरकारी एजेन्सियों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाएं पौधरोपण के साथ जन को जागरूक करने में जुट गई हैं। पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान में खापाभाट स्थिति एकता परिसर में श्रीदेवतारा फाउंडेशन, हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के साथ हाउसिंग बोर्ड के कई रहवासियों ने रविवार की सुबह पौधरोपण में सक्रि य योगदान दिया।
ये रहे उपस्थित
एकता परिसर में पौधरोपण के दौरान रहवासी सुभाष शुक्ला, शिवा पटेल, आदर्श सक्सेना, रामकमार उसरेठे, सलीम खान, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, के सत्यसाईं, शुभम राज, गौतम चटर्जी, गोवर्धन राज, व्यास जी, डॉ. महेश वंदेवार, डॉ. डीएम चौरे, शैलेन्द्र पटेल, भावना बनारसे, सपना निर्मलकर, युवराज निर्मलकर, दिलीपराज श्रीवास, देवतारा फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, सचिव डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, लायंस क्लब अध्यक्ष अजय पालीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता नंदू निर्मलकर समेत हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ता मौजूद व अन्य लोग मौजूद रहे।
जीवन भर देते हैं मुफ्त ऑक्सीजन
-थोड़ी देर ऑक्सीजन देने वाले डॉक्टर को हम पैसे देकर भी भगवान मानते हैं, जबकि जीवन भर मुफ्त आक्सीजन देने वाले पेड़ की हम कद्र नहीं करते। पौधरोपण पूरे साल नहीं कर सकते तो श्रावण माह में अवश्य करें।
भावना बनारसे, रहवासी
बच्चों ने भी दिखाया उत्साह
-पत्रिका के माध्यम से चलाया जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम खापाभाट में एकता परिसर में आयोजित हुआ। इसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसे एक संस्कार के रूप में बनाना आवश्यक है।
केजोगी प्रसाद, रहवासी
वर्षभर क रेंगे पौधरोपण
-श्रीदेवतारा फाउंडेशन पत्रिका द्वारा चलाए गए सामाजिक अभियान में सक्रिय रूप से सहयोगी हैं। यह पूरे वर्ष प्रत्येक रविवार वर्षभर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ।
आशीष द्विवेदी, अध्यक्ष श्रीदेवतारा फाउंडेशन
प्रकृति संतुलन के लिए वृक्ष जरूरी
-आने वाली पीढ़ी को यदि कुछ देना है तो हमें शुद्ध वायु, फल-फूल और प्राकृतिक संतुलन को ही देना होगा। भौतिक सुख तो एक सीमित समय तक ही काम आएगा। पर ये अमूल्य तत्व हमें वृक्षों के अलावा कहीं नहीं मिलेंगे।
सुभाष शुक्ला, रहवासी
पौधों को संरक्षित करना है आवश्यक
-प्रत्येक रविवार, पौधरोपण किया जाता है। हर प्रकार के आयुर्वेदिक औषधीय गुण वाले पौधे तक लगाए जाते हैं। परंतु इन पौधों को संरक्षित करना आवश्यक है। इसके लिए जिस परिसर में पौधरोपण किया जाता है।
नंदू निर्मलकर,सामाजिक कार्यकता
पौधरोपण जीवन के लिए महत्वपूर्ण
-पत्रिका के प्रत्येक सामाजिक एवं जनहित अभियानों में शामिल होकर भागीदारी निभाने का अवसर मिला। पातालेश्वर जलकुंड अभियान, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण अभियान जीवन के महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं।
अजय पालीवाल, अध्यक्ष लायंस क्लब
स्वास्थ्य का वृक्षों से सीधा संबंध
-पत्रिका के महाअभियान से जुड़़कर हम सभी को इस दिशा में कार्य करने की ललक पैदा हुई है। प्रकृति ने हमें जीवन निर्वाह करने के लिए अनेक सुंदर उपहार दिए हैं।
डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा, अध्यक्ष हमारा संकल्प सोसायटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो