scriptकच्ची शराब पॉलीथिन में परिवहन | Raw alcohol transport in polythene | Patrika News
छिंदवाड़ा

कच्ची शराब पॉलीथिन में परिवहन

257 लीटर शराब जब्त – दो आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ाJun 03, 2020 / 06:05 pm

sunil lakhera

कच्ची शराब पॉलीथिन में परिवहन

कच्ची शराब पॉलीथिन में परिवहन

उमरेठ/परासिया. लॉकडाउन के दौरान शासकीय मदिरा दुकानों में शराब बेचने पर पाबंदियां लगा दी गई थी लेकिन वर्तमान समय में भी प्रशासन एवं शराब ठेकेदारों के बीच आपसी समझौता नहीं होने के कारण अभी भी शासकीय देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री पर रोक लगी हुई है। जिसका सबसे अधिक फायदा महुआ शराब का व्यवसाय करने वाले लोग उठा रहे हैं।
इसी तरह का एक मामला मंगलवार को उमरेठ थाने के अंतर्गत देखने को मिला। थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अजय वाघमारे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को ग्राम उमरेठ मवासी ढाना छिंदवाड़ा रोड पुलिया के पास घेराबंदी एक कार क्रमांक एमएच 04 वाय 1088 को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें पुलिस को कार के भीतर हाथ भट्टी महुआ की 257 लीटर कच्ची शराब पॉलीथिन में भरकर परिवहन करते हुई मिली। पुलिस ने बताया कि चालक उमेश उर्फ भूरा कृपाराम आम्रवंशी 22 साल रोहित पिता भागमन बानवंशी 25 वर्ष एवं प्रवीण पिता लक्ष्मण आम्रवंशी तीनों निवासी नौलाखापा थाना जुन्नारदेव के कार के अंदर मौजूद थे। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी प्रवीण आम्रवंशी मौका देखकर वहां से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस में तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 2, 42 आबकारी एक्ट 109, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। प्रवीण की तलाश की जा रही है।

Hindi News/ Chhindwara / कच्ची शराब पॉलीथिन में परिवहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो