scriptढोंडी-ढोंडी पानी दे, खेत माझा पीकू दे… | rain | Patrika News

ढोंडी-ढोंडी पानी दे, खेत माझा पीकू दे…

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 15, 2019 05:12:18 pm

इस सूखे में हर कोई भगवान से बारिश को लेकर मन्नत मांग रहा है। परंपरागत टोटके करते भी लोग शहर में नजर आने लगे है।

rain

rain

पांढुर्ना. बारिश का आधा मौसम खत्म होने को आ गया है और बारिश का नामोनिशान नहीं है। इस सूखे में हर कोई भगवान से बारिश को लेकर मन्नत मांग रहा है। परंपरागत टोटके करते भी लोग शहर में नजर आने लगे है। भगवान भोलेनाथ को शंख बजाने के लिए जागृत करने नगर के गुजरी बाजार स्थित नागदेव मंदिर में भक्तों ने कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया।
नागपंचमी नजदीक करीब आने के बावजूद बारिश नहीं होने पर शिवजी से प्रार्थना की। अपने भजनों में शिवजी की आराधना करने के बाद कढ़ाई का प्रसाद बांटा गया। इस दौरान बच्चों ने नीक की पत्तियां बांधकर बारिश लाने लिए परंपरागत टोटके किए। लोगों ने ढोंडी-ढोंडी पानी दें शेत माझ पीकू दे की पंक्तियां गाकर इन बच्चों पर पानी डाला और भगवान से अच्छी बारिश हो प्रार्थना की।
बड़चिचोली में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल: ग्राम बडचिचोली में काटोल रोड पर स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों ने पूजा पाठ की और अच्छी बारिश की कामना की।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने हनुमान प्रतिमा पर जल चढ़ाया और विधि विधान से पूजन अर्चन किया। ग्राम के संजय धुर्वे, शिव उईके ने पूजन के बाद कढ़ाई का प्रसाद भी वितरित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो