scriptचार ट्रक पर एक जैसे दो रजिस्ट्रेशन नंबर | On two trucks, the same two registration numbers | Patrika News

चार ट्रक पर एक जैसे दो रजिस्ट्रेशन नंबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 18, 2019 11:43:53 am

Submitted by:

babanrao pathe

चार ट्रक पर एक जैसे दो रजिस्ट्रेशन नंबर का मामला सामने आया है। दो नम्बर से ही चार ट्रक सडक़ पर दौड़ रहे थे।

police

trucks

छिंदवाड़ा. चार ट्रक पर एक जैसे दो रजिस्ट्रेशन नंबर का मामला सामने आया है। दो नम्बर से ही चार ट्रक सडक़ पर दौड़ रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर घेराबंदी कर ट्रक पकड़े। चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच और छानबीन की जा रही है। चार ट्रक पर चार नम्बर होने चाहिए थे, लेकिन केवल दो नंबरों ने तत्काल तो पुलिस की भी नींद उड़ा दी। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में इसकी वजह सामने आ चुकी है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि एक जैसे नम्बरों वाले चार ट्रक शहर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। इमलीखेड़ा रिंग रोड पर घेराबंदी कर पुलिस ने चार ट्रक पकड़े। रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे ४४ जीए ०३८८ यह नम्बर दो ट्रक पर लिखा हुआ था, जिन्हें हरलाल जाट (३५) पिता नत्थूराम जाट निवासी ग्राम बंडुआ थाना राजालदेसर जिला चुरू राजस्थान एवं महेन्द्र सिंह (२५) पिता आसू सिंह राजपूत निवासी बिदासर थाना बिदासर जिला चुरू राजस्थान चला रहा था। दूसरे दो ट्रक पर आरजे १० जीए ६१६० लिखा हुआ था, इन दोनों ट्रक को भागीरथ सारण (२९) पिता मोहन लाल सारण निवासी ग्राम बंडवा थाना राजालदेसर जिला चुरू राजस्थान एवं सुखाराम जाट (३९) पिता रामेश्वरलाल जाट निवासी ग्राम सिकराली थाना राजालदेसर जिला चुरू राजस्थान चला रहे थे।


पुलिस की पूछताछ में सामने आया

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि स्टेट के परिवहन ट्रैक्स को बचाने के लिए उन्होंने एेसा कदम उठाया था। सभी ट्रक लेकर नागपुर से सतना जा रहे थे और ये राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों ट्रक के चालकों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में अपराध दर्ज किया है। आरोपितों ने पूछताछ में जो बात कही है उस पर पुलिस को भी भरोसा नहीं हो रहा है जिसके कारण अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो