scriptकक्षाओं में लगा है ताला | Locked in classes | Patrika News

कक्षाओं में लगा है ताला

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 08, 2019 05:28:29 pm

विकासखंड परासिया में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्षो के छात्रों की संख्या 104 है, छिंदवाड़ा जिले के 11 विकासखंड में लगभग 1300 छात्र परेशान हो रहे हैं।

Break the lock of shop in Jodhpur and steal one lakh rupees

Break the lock of shop in Jodhpur and steal one lakh rupees

इकलेहरा/परासिया. मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समाजकार्य में स्नातक पाठयक्रम पूरे प्रदेश में मप्र जनअभियान परिषद द्वारा संचालित किया जाता है।
वह लगभग दो माह से बंद पड़ा है, जबकि जनवरी एवं फ रवरी माह में छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा का महत्वपूर्ण समय होता है एवं 20 अंक परिणाम में जोड़े जाते है। इसके साथ छात्रों द्वारा किये जाने वाले चयनित ग्रामों के फ ील्ड वर्क पिछले दो माह से बंद पड़े हैं। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तर पर संचालित कक्षा नियमित लग रही हैं। विकासखंड परासिया में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्षो के छात्रों की संख्या 104 है, छिंदवाड़ा जिले के 11 विकासखंड में लगभग 1300 छात्र परेशान हो रहे हैं। शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन एवं ग्राम की प्रस्तावित योजनाओं को सरकार तक पहुंचने का कार्य किया जाता है। पिछले चार वर्षों में जनअभियान परिषद के छात्रों द्वारा प्रदेश भर की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत किए गए कार्यो का सोशल ऑडिट सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया। कर्मकार मंडल के सहयोग हेतु गांवो में जाकर संनिर्माण मजदूरों का भी पंजीयन किया गया। साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों में नि:शुल्क कक्षा का संचालन कर प्रौढ़ शिक्षा, तालाबों, कुओंं की साफ सफ ाई की गई तथा पेड़ लगाने का कार्य किया गया। शाला त्यागी बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने में सहयोग किया गया।
सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम से जुडे लोगों ने शासन से इसे पुन: प्रारंभ करने की मांग की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो