scriptजरूरतमंदों को घर पहुंचकर दे रहे जानकारी, आप भी लें लाभ | Legal literacy camp | Patrika News

जरूरतमंदों को घर पहुंचकर दे रहे जानकारी, आप भी लें लाभ

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 19, 2018 11:03:32 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

विधिक साक्षरता

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इसके लिए पैरालीगल वॉलेंटियर गांव में घरों तक पहुंचकर जरूरतमंदों को फायदा दिलाने में मददगार साबित हो रहे। आम लोगों को उनके अधिकारों के साथ विधिक साक्षरता की जानकारी दी जा रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया के निर्देश एवं सचिव विजय सिंह कावछा और विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय के संयोजकत्व में जन जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा। छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम झंडा में पैरालीगल वॉलेंटियर श्यामलराव कार्यक्रम आयोजित किया।
कनेक्टिव टू सर्व कार्यक्रम के तहत विधिक सहायता प्रदान करने के लिए जरूरतमंद लोगों को जागरूक किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित योजनाओं में लोक आदालत, अधिकार लोक उपयोगी सेवाएं, जिला विधिक परामर्श केंद्र, आपसी विवाद, जिला विधिक परामर्श केंद्र, पारिवारिक विवाद साधान केंद्र, विवाद विहीन ग्राम, महिला एवं बाल सुरक्षा योजना, लीगल एक्ट क्लीनिक आदि की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को घर-घर जाकर दी गई।
बताया गया कि आठ दिसंबर को आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत में पूर्व में चल रहे हितग्राहियों के प्रकरण को आपसी सुलह कर निराकरण करना चाहते हैं वे हितग्राही छिंदवाड़ा विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायलय से संपर्क कर अग्रिम कार्रवाई भी सुनिश्चत करा सकते हैं। नेशनल लोक अदालत एवं निशुल्क विधिक सहायता के प्रचार-प्रसार सामग्री भी ग्रामीणों को बांटी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो